आने वाली ग्रुप 'सी' और 'डी' की परीक्षाओं की करें तैयारी और पाएं सफलता

आने वाली ग्रुप 'सी' और 'डी' की परीक्षाओं की करें तैयारी और पाएं सफलता
Share:

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य -ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न जो आपकी सफलता के लिए होगें सहायक. वैसे भी आपने देखा ही होगा की कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य विज्ञान ,सामान्य ज्ञान, और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है.तो चलो अब करें तैयारी-

प्लास्टर ऑफ पेरिस कैल्सियम का अर्द्धहाइड्रेट होता है जो खिलौने, मूर्तियाँ तथा प्लास्टर के काम आता है.
क्रिस्टलीय अपररूपोँ में हीरा, ग्रेफाइट एवं फुलरीन प्रमुख हैं.
हीरा अत्यधिक कठोर, ताप एवं विद्युत का कुचालक होता है.
ग्रेफाइट नर्म व चिकना, ताप एवं विद्युत का सुचालक होता है.
एल्केनोँ के पॉली क्लोरोफ्लोरो व्युत्पन्नोँ को क्लोरो–फ्लुओरो कार्बन या फ्रीऑन कहते हैं. फ्रीऑन का उपयोग प्रशीतक के रूप में किया जाता है.
संपीडित प्राकृतिक गैस (CNG) का उपयोग ईंधन के रूप में तथा महानगरोँ में चलने वाले वाहनोँ में पेट्रोल तथा डीजल के विकल्प के रूप में किया जा रहा है.

प्राकृतिक रबर आइसोप्रीन का बहुलक होता है.
प्राकृतिक रबर को गंधक के साथ गर्म करना वल्कीनीकरण कहलाता है.
तम्बाकू की पत्तियों में निकोटिन नामक पदार्थ पाया जाता है.
अनुवांशिकी के पिता ग्रेगर जॅान मेंडल को कहा जाता है.
हरगोविंद खुराना को नोबेल पुरस्कार जीनDNA से संबंधित खोज के लिए मिला था.
माइटोकांड्रिया ( Mitochondria ) को कोशिका का पावर हाउस कहते हैं.
राइबोसोम ( Ribosome ) को प्रोटीन की फैक्ट्री कहा जाता है.
मानव शरीर में गुणसूत्रो की संख्या 46 ( 23 जोड़ा ) होती है.
चेचक का टीका की खोज एडवर्ड जैनरने की थी.

चलो पढ़ें -पिछली परीक्षाओं में आए सामान्य ज्ञान के प्रश्न

CFHL Jobs Recruitment :मैनेजर पदों पर होने वाली भर्ती के लिए करें अप्लाई

आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा सकते है विज्ञान के ये प्रश्न

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -