पटना: 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक मनाए जाने वाले सिक्खों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 353वें प्रकाश उत्सव की तैयारी संपन्न हो चुकी हैं। गुरु पर्व को लेकर देश- विदेश से भक्तों का जत्था पटना साहिब आने लगा है। वहीं, श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए बिहार सरकार द्वारा कंगन घाट के निकट निर्मित किया गया है, आधुनिक सुविधा से लैस टेन्ट सिटी में भक्तों का जत्था आने लगा है।
भक्तों की सुरक्षा को देखते हुए स्वान दस्ता की टीम पहुंच गई है और टेन्ट सिटी और उसके आसपास के क्ष्रेत्रों की सुरक्षा को लेकर मुस्तैद हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उनके लिए किए गए इंतज़ाम में कोई कमी न रहे, इसके लिए DM कुमार रवि, पटना SSP गरिमा मल्लिक सहित कई पुलिस अधिकारी व्यवस्था और सुविधाओ का मुआयना किया।
इसके साथ ही टेन्ट सिटी स्थल में स्थापित किए गए स्वास्थ्य केंद्र, पूछताछ केंद्र, बिजली, पानी, गाड़ियों के पार्किंग सभी सभी चीजों का निरिक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने सभी अधिकारीयों को सतर्क रहने और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या ना होने देने के लिए निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कि टेन्ट सिटी में श्रद्धालुओं को खाने के लिए लंगर का भी बंदोबस्त किया गया है।
नेट परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों का राष्ट्रीय फेलोशिप में हो सकता है चयन
अखिलेश यादव का ऐलान, ''ना मैं भरूंगा NPR का फॉर्म और ना ही सपा का कोई कार्यकर्ता भरेगा''
ठाकरे के खिलाफ आयी विवादित टिप्पणी, शिवसेना ने दिया मुहतोड़ जवाब