पुरे विश्व में अयोध्या को लोकप्रिय करने की तैयारी, आज सीएम योगी करेंगे बैठक

पुरे विश्व में अयोध्या को लोकप्रिय करने की तैयारी, आज सीएम योगी करेंगे बैठक
Share:

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ राम मंदिर भूमि पूजन के पश्चात् जोरों से अयोध्या के विकास की तैयारी में जुट गए हैं. मंदिर निर्माण पूरा होने के पूर्व ही अयोध्या को वर्ल्ड लेवल पर के जिले के तौर पर विकसित करने की तैयारी की जा रही है. साथ ही अयोध्या को आस्था, आध्यात्मिकता, टूरिस्म के साथ-साथ उद्योग तथा रोजगार का केंद्र भी बनाने की रणनीति है. अयोध्या के विकास को लेकर सीएम योगी आज शाम 5:30 बजे एक बैठक करेंगे.

वही इस बैठक में अयोध्या में अब तक हुए निर्माणों की समीक्षा तथा आगे उठाए जाने वाले चरणों को प्रस्तुत किया जाएगा. अयोध्या के साथ-साथ अयोध्या मंडल के अफसरों के साथ भी सीएम योगी बात करेंगे. टूरिस्म डिपार्टमेंट के अंदाजे के मुताबिक, 2021 में करीब ढाई करोड़ टूरिस्ट अयोध्या आ सकते हैं. वर्ष 2031 तक यह आंकड़ा 6:30 करोड़ से ज्यादा होगा. संभावित टूरिस्टों को देखते हुए उसके अनुरूप व्यवस्थाएं विकसित करने पर जोर देने की रणनीति है.

साथ ही अभी तक अयोध्या में राम की पैड़ी, गुप्तार घाट, दिगंबर अखाड़ा में बहुदेशीय हाल, लक्ष्मण किला घाट का काम पूरा हो चुका है. राम कथा पार्क, तुलसी उपवन स्ट्रीट लाइटिंग बस स्टैंड का निर्माण आखिरी चरण में है. साथ ही राजा दशरथ का समाधि स्थल, गुप्तार घाट के मंदिर में लाइट का कार्य पूर्ण हो चुका है. अभी अयोध्या के सभी टूरिस्ट स्थलों के विकास हेतु करीब 200 करोड़ का प्रस्ताव तैयार है. 20 से ज्यादा होटल तथा रिसॉर्ट के प्रस्ताव मिले हैं. इसी के साथ कई तरह के परिवर्तन किये जा सकते है.

फेसबुक का कांग्रेस को जवाब, कहा- हेट स्पीच मामले में हम निष्पक्ष, ऐसे मामलों पर कार्रवाई की है और करते रहेंगे

पीएम मोदी ने दिया था PM केयर्स फंड में पहला डोनेशन, दान की थी इतनी रकम

मंत्री और विधायक धड़ल्ले से बिना जांच के सदन में नहीं आएंगे, करवानी होगी थर्मल स्क्रीनिंग: विपिन सिंह

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -