इंदौर। शहर में चैत्र नवरात्री महोत्सव में शक्ति की आराधना की जा रही है। कही माता को चुनरी ओढ़ाई जा रही, तो कही मंत्रो के साथ आहुतियां समर्पित की जा रही है। वही विजय नगर स्थित श्री ग्वाल भैरव कालका धाम मंदिर में इन दिनों भक्तो का सैलाब उमड़ रहा है।
चैत्र नवरात्री महोत्सव में कालका धाम पर प्रतिदिन माँ काली के भिन्न -भिन्न स्वरूपों में दिव्य अलौकिक श्रृंगार दर्शन भक्तो को कराये जा रहे है, साथ ही चैत्र की दशमी तिथि शुक्रवार को मंदिर प्रशासन द्वारा माँ का अलौकिक शृंगार, विशाल भंडारा एवं भजन संध्या के साथ भारत के प्रसिद्ध राजकमल बैण्ड इंदौर द्वारा प्रस्तुति रात्रि 8 बजे से दी जाएगी।
बताया गया है की इन दिनों मंदिर में हजारो की संख्या में लोग महामाई के दिव्य अलौकिक शृंगार के दर्शन करने आ रहे है। भंडारे में पांच हजार से ज्यादा श्रद्धालुओ के आने की संभावना बताई जा रही है। रात्रि 8 बजे महामाई की आराधना की जाएगी उसके पश्चात आरती होगी। आरती के तत्पचात महामाई को भोग लगाया जायेगा। भगवती को भोग लगने के पश्चात् भक्तो में भोजन प्रसाद वितरण किया जायेगा।
बेलेश्वर महादेव मंदिर में हुए हादसे का CM शिवराज ने लिया संज्ञान, बचाव कार्य जारी
कांग्रेस के लिए 'राहू' बन गए हैं राहुल गांधी: CM शिवराज
1 अप्रैल को होगा खास आगाज, भोपाल दौरा करेंगे पीएम मोदी...देंगे खास सौगात