कांग्रेस की प्रेसिडेंट कैंडीडेट मीरा कुमार दो दिवसीय प्रवास के तहत आज शाम पहुंचेंगी बिहार

कांग्रेस की प्रेसिडेंट कैंडीडेट मीरा कुमार दो दिवसीय प्रवास के तहत आज शाम पहुंचेंगी बिहार
Share:

पटना। यूपीए की ओर से प्रेसिडेंट इलेक्शन कैंडिडेट मीरा कुमार अपने प्रचार प्रसार के लिए पटना पहुंच रही हैं। मीरा कुमार अपने दो दिवसीय प्रवास के तहत बिहार में होंगी। इस दौरान वे पटना में विधायक दल की बैठक में भाग लेंगी। राजद व कांग्रेस विधायक बैठक में शामिल होंगे। यह बैठक दोनों दलों के विधायकों के लिए संयुक्तरूप से आयोजित की जा रही है।

कांग्रेस प्रवक्ता एचके वर्मा ने कहा कि मीरा कुमार का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने का कार्यक्रम है। इस दौरान वे बिहार में अपने पैतृक गांव चंदवा पहुंचेंगी। इस दौरान वे अपने पिता जगजीवन राम की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगी। बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि मीरा कुमार आज शाम को ही पटना आऐंगी यहां पर कांग्रेस के पदाधिकारियों व नेताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा।

बिहार पहुंचने के बाद पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भेंट का कार्यक्रम है। हालांकि यह जानकारी सामने आई है कि नीतीश कुमार अस्वस्थ्य हैं ऐसे में दोनों की भेंट को लेकर फिलहाल अधिक कुछ नहीं कहा गया है। मीरा कुमार अपने पैतृक गांव चंदवा पहुंचेंगी। जहां वे पिता जगजीवन राम की पुण्यतिथित पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगी। गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सीएम नीतीश कुमार पहले ही एनडीए के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद को समर्थन देने की बात जता चुके हैं।

JDU कार्यकारिणी की बैठक आज, प्रेसिडेंट इलेक्शन पर हो सकती है चर्चा

अपने पक्ष में समर्थन प्राप्त करने के लिए रामनाथ कोविंद पहुंचे हरियाणा

महात्मा गांधी के आश्रम में सूत कातकर मीरा कुमार ने की अपने प्रचार अभियान की शुरूआत

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -