भोपाल। एनडीए प्रत्याशी रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार प्रसार के लिए भोपाल पहुंचे। कोविंद भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक में पहुॅंचेंगे। वे शनिवार को विशेष विमान से भोपाल स्टेट हैंगर से पहुंचे। इस दौरान उनका जोरदार स्वागत किया गया।
कोविंद के आगमन के दौरान भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी व प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे व संगठन महामंत्री सुहास भगत आदि उपस्थित रहेंगे। राष्ट्रपति चुनाव हेतु वे मुख्यमंत्री निवास हेतु पहुंचे।
भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार विधायक दल की बैठक को संबोधित करने के बाद वे सुषमा स्वराज के घर पहुंचेंगे। वे करीब 3 बजे दिल्ली वापस पहुंच जाऐंगे। सीएम हाउस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में विधायकों के साथ भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा व राज्यसभा सांसद उपस्थित रहेंगे।
ब्रिक्स सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिले PM मोदी
जर्मनी में अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप को नहीं मिला ठहरने के लिए होटल
राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के लिए पटना पहुंचेंगी मीरा कुमार