President Election Rresult : पहले रुझान में कोविंद आगे, जानिए कहा मिले कितने वोट ?

President Election Rresult :  पहले रुझान में कोविंद आगे, जानिए कहा मिले कितने वोट  ?
Share:

नई दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना का पहला रुझान सामने आ गया है. रामनाथ कोविंद को चार राज्यों में कुल अभी तक 60663 वोट मिले हैं, वहीं मीरा कुमार को 22941 वोट मिले हैं. आंध्र प्रदेश में कोविंद को 27,189 वोट मिले हैं, मीरा को एक भी वोट नहीं मिला. अरुणाचल प्रदेश से कोविंद को 448 वोट मिले हैं, वहीं मीरा कुमार को मात्र 24 वोट मिले. इसके अलावा असम से कोविंद के खाते में 10,556 वोट गए और मीरा कुमार के खाते में 460 वोट. बिहार से मीरा कुमार को अच्छा समर्थन मिला लेकिन कोविंद ही आगे रहे. कोविंद को बिहार से 22490 वोट मिले और मीरा कुमार को 18867 ही वोट मिले. राष्ट्रपति चुनाव में पहला रुझान सामने आया है, पहले रुझान में एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद आगे चल रहे हैं.

राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना शुरू होते ही रामनाथ कोविंद के गांव में जश्न मनाया जाने लगा है. परिवार में खुशियों का माहौल है और गांव में मिठाईया बांटी जा रही है. लोग कोविंद के घर इकठ्ठा होकर ढोल बाजे के साथ जश्न मनाया जा रहा है. मालूम हो 17 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए लोक सभा और देश की विधान सभाओं में डाले वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. शाम 5 बजे तक देश के नए राष्ट्रपति के बारे में खुलासा हो जाएगा. मतगणना पूरी होते ही अगले पांच सालों के लिए देश के नए राष्ट्रपति की घोषणा कर दी जाएगी.

ज्ञातव्य है कि इस चुनाव में राजग की ओर से रामनाथ कोविंद उम्मीदवार हैं, वहीं संयुक्त विपक्ष ने मीरा कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है. वोटों के गणित के हिसाब से देश के अगले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ही होंगे. उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए सोमवार 17 जुलाई को मतदान किया गया था. 32 राज्यों में हुए मतदान की मतपेटियां दो दिन पहले ही संसद भवन में पहुंच चुकी हैं. वोटों की गिनती आज सुबह 11 बजे शुरू होगी. वोटों की गिनती का इंतज़ाम संसद भवन के उसी 62 नंबर हॉल में किया गया है, जहां 17 जुलाई को वोट डाले गए थे.

आज देश को मिलेगा 14 वां महामहिम, थोड़ी देर बाद शुरू होने वाली है मतगणना

Big Breaking : TMC पार्टी में पड़ी फूट, ममता के 6 विधायक देंगे बीजेपी उम्मीदवार कोविंद को समर्थन

राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान आज , कोविंद या मीरा कौन होगा देश का महामहिम ?

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -