देहरादून : भारत के राष्ट्रपति महामहिम प्रणब मुखर्जी ने ज्योर्तिलिंग केदारनाथ के दर्शन किए। वे मंदिर में पहुंचे और तीर्थ पुरोहितों, वेदपाठियों ने मंदिर में उनसे पूजन कार्य करवाया। मंदिर की परिक्रमा कर महामहिम ने पूजन संपन्न किया। दरअसल इन दिनों राष्ट्रपति अपनी धार्मिक यात्रा पर हैं वे केदरानाथ के बाद गंगा आरती के लिए हरिद्वार जाऐंगे। मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ मुख्यमंत्री हरीश रावत और राज्यपाल केके पाल मौजूद थे।
राष्ट्रपति गुरूवार को गंगा आरती में शामिल होंगे। इसके पहले उन्होंने केदरानाथ के दर्शन किए। मंदिर के समीप हेलिपेड पर हुंचने पर मंदिर समिति द्वारा राष्ट्रपति को 11 ब्रह्मकमल दिए गए। महामहिम ने उत्तराखंड के देहरादून में द प्रेसीडेंट बाॅडीगार्ड स्टेट जिसे आशियाना नाम दिया गया इसका शुभारंभ किया गया।
दरअसल यह महामहिम के लिए विशेषतौर पर बनाया गया है। गौरतलब है कि केदरानाथ हादसे के बाद यहां पर पर्यटकों के लिए आवश्यक सुविधाऐं फिर से जुटाई गई हैं। यहां पर बारिश के दौरान इस वर्ष भी भूस्खलन और बाढ़ जैसे हालात बने थे।