भोपाल। रफीक भाई को मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी का अध्यक्ष चुना गया। वे निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष वारसी है। 3 घंटे की प्रोग्रेस कमेटी में अध्यक्ष का फैसला किया गया कमेटी में शामिल किए गए सभी 12 सदस्यों में भोपाल से विधायक आरिफ मसूद भी शामिल हुए थे। मसूद ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह दावेदारी नहीं करेंगे।
मसूद भोपाल मध्य विधानसभा के कांग्रेस विधायक हैं। उनके अलावा भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, रतलाम, छतरपुर, भिंड, कटनी, शिवपुर, सिंगरौली और सीहोर से भी एक-एक सदस्य बनाए गए। पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने उप संचालक डॉक्टर निलेश देसाई को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह मीटिंग और पूरी चुनावी प्रक्रिया है हज हाउस ग्राम सिंगारचोली गुलमोहर गार्डन के पीछे एयरपोर्ट रोड स्थित हज हाउस में हुआ ।
मध्यप्रदेश राज्य की सरकार ने हज कमेटी में सदस्य की नियुक्ति की है। इनमें भोपाल के मध्य विधानसभा क्षेत्र से विधायक आरिफ मसूद, इरशाद मेव रतलाम, बिलाल अली छतरपुर, इरफान खान ग्वालियर, काजी फुरकान भिंड, हैदर अली महूवाला इंदौर, मेहमूद खान कटनी, आमिर बक्श भोपाल, रफत वारसी श्योपुर, रोजेना कुरैशी जबलपुर, जम्मू बेग सिंगरौली और शबाना अंजुम सीहोर शामिल हैं।
मेंदोला ने दी राहुल गाँधी को नसीहत, देश से पहले अपने परिवार को जोड़े राहुल
15 साल बाद जिले में नजर आया पैंगोलिन,बड़े पैमाने पर होती है तस्करी
खुड़ैल में तेंदुआ दिखने से दहशत में लोग, वन विभाग ने शुरू की सर्चिंग