मोरबी ब्रिज हादसे पर राष्ट्रपति पुतिन ने जताया दुःख, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

मोरबी ब्रिज हादसे पर राष्ट्रपति पुतिन ने जताया दुःख, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की
Share:

मॉस्को: रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है। इस हादसे में अब तक 141 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं कई लोग अब भी लापता हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी के लिए सोमवार (31 अक्टूबर) को क्रेमलिन वेबसाइट पर प्रकाशित एक संदेश में राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि, 'माननीय राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री, कृपया गुजरात राज्य में दुखद पुल हादसे के प्रति मेरी संवेदना स्वीकार करें।'

रूसी समाचार एजेंसी के अनुसार, राष्ट्रपति पुतिन ने हादसे में जान गंवाने वाले पीड़ितों के प्रियजनों व दोस्तों के प्रति सहानुभूति और समर्थन प्रकट किया है। इसके साथ ही उन्होंने सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। वहीं, रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव ने भी इस हादसे पर शोक प्रकट किया है। उन्होंने कहा है कि, 'कल मोरबी में भयानक त्रासदी हुई! मृतकों के परिजनों, पीएम मोदी और भारत और गुजरात के सभी लोगों के प्रति गहरी संवेदना! घायलों के जल्द स्वास्थ होने की कामना करता हूं!'

वहीं, नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा ने भी मोरबी में हुए पुल हादसे पर संवेदना जाहिर की है। पीएम देउबा ने अपने सन्देश में कहा है कि, 'मैं गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे से बेहद दुखी हूं। इस हादसे में कीमती जिंदगियां जाने पर भारत सरकार और भारत के लोगों के प्रति हम हार्दिक संवेदनाएं प्रकट करते हैं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।'

हिन्दू विरोधी नीतियों के चलते ब्रिटेन में BBC के खिलाफ प्रदर्शन, हिन्दू संगठनों ने दी चेतावनी

लूला डी सिल्वा बने ब्राज़ील के नए राष्ट्रपति, करीबी मुकाबले में बाल्सोनारो को दी मात

इमरान खान की रैली में दुखद हादसा, इंटरव्यू लेने गई पत्रकार की कंटेनर से कुचलकर मौत

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -