राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की बधाई, तमिलनाडु में सुबह ही जलाये पटाखे

राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की बधाई, तमिलनाडु में सुबह ही जलाये पटाखे
Share:

आपको बता दें कि आज देशभर में दिवाली का जश्न मनाया जा रहा है. ऐसे में देश के अलग-अलग हिस्सों से दिवाली की तस्वीरें सामने आ रही हैं और कई जगह पर्यावरण का ध्यान रखते हुए दिवाली मनाई जा रही है. ऐसे में शासन और प्रशासन ने कुछ नियम भी बनाए हैं और तमिलनाडु में आतिशबाजी के लिए खास समय निर्धारित किया है, जिसके चलते सुबह से ही लोग पटाखे जलाते नजर आए  इस दौरान राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दिवाली की बधाई दी हैं. वहीं तमिलनाडु में राज्य सरकार ने दिवाली के मौके पर आतिशबाजी के लिए समय निर्धारित किया था और इसके अनुसार सुबह और शाम एक-एक घंटे पटाखे जलाने की इजाजत दी गई थी. वहीं सामने आए नियमों के मुताबिक, ''दिवाली के दिन सुबह 6 से 7 और शाम 7 से 8 बजे के बीच ही आतिशबाजी करने की अनुमति है.'' आपको बता दें कि जारी हुए इस नियम के तहत'' चेन्नई में रविवार सुबह सवेरे लोग पटाखे जलाते हुए नजर आए.'' जी दरअसल प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए दिवाली के मौके पर कुछ नियम बनाए गए हैं और अब सभी लोग भी नियमों का पालन कर रहे हैं और खुशी के साथ दिवाली मना रहे हैं.

राष्ट्रपति ने दी बधाई - इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को इस मौके पर खुशी और प्यार के साथ पर्व मनाने के लिए शुभकामनाएं दी हैं और उन्होंने सुबह ट्वीट कर लिखा, ''दीपावली के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई. आइए इस दिन हम प्रेम, सहानुभूति और मेल-जोल का दीपक प्रज्ज्वलित करते हुए सभी के, खासकर जरूरतमंदों के जीवन में खुशियां लाने का प्रयास करें.''

पीएम मोदी ने दी बधाई - इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को बधाई दी हैं और उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, ''देशवासियों को दीपावली के पावन अवसर पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं. रोशनी का यह उत्सव हम सभी के जीवन में नया प्रकाश लेकर आए और हमारा देश सदा सुख, समृद्धि और सौभाग्य से आलोकित रहे.''

त्यौहार की व्यस्तता में पार्लर जाने का नहीं है टाइम, तो इन तरीको से घर पर ही लाये निखार

दिवाली में फटाको से होते है ये नुक्सान, स्वस्थ के लिए है हानिकारक

दिवाली में निसान किक्स में लूट लो ऑफर, मिलेगी लाखो की छूट

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -