शिमला: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने हिमाचल दौरे के तीसरे दिन शाम को शिमला के रिज मैदान में नजर आए। यहाँ पहुँचने के बाद उन्होंने कुछ ऐसा किया कि सभी हैरान रह गए। जी दरअसल इस दौरान राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी और बेटी भी थीं। वहीँ रिज मैदान पर राष्ट्रपति ने वहां मौजूद आम लोगों से मुलाकात की। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग राष्ट्रपति को देखने आए थे। वहीँ उनसे मिलकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूछा कि 'मेरे यहां रिज पर आने के कारण आपको कितनी असुविधा हुई।'
इस पर आम लोगों ने कहा कि 'कोई असुविधा नहीं हुई, पुलिस ने अच्छा अरेजेंमेट किया है।' वहीँ उसके बाद किसी ने राष्ट्रपति को रिज मैदान पर आने के लिए धन्यवाद दिया, तो किसी ने उनसे आग्रह किया कि आप यहीं रुक जाइए। इस दौरान राष्ट्रपति सभी की बातों को सुनकर मुस्कुराए और कहा कि 'यू आर दि बेस्ट।' वहीँ यह सब होने के बाद राष्ट्रपति रिज मैदान पर स्थित एचपीएमसी के जूस बार गए और यहां से उन्होंने 600 रुपये के पॉपकॉर्न खरीदे।
आपको बता दें कि 600 रुपये में 15 पैकेट आए और वहां मौजूद सभी लोगों को पॉपकॉर्न खिलाए। वहीँ इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी अन्य लोगों के साथ पॉपकॉर्न खाते नजर आए। दूसरी तरफ जूस बार में काम करने वाले मंडी निवासी मेहर सिंह का कहना है, 'हमने पहले राष्ट्रपति से पॉपकॉर्न के पैसे लेने से इनकार किया, लेकिन उन्होंने पूरे 600 रुपये दिए और 100 की टिप भी दी।'
कोविड -19 महामारी के कारण अर्थव्यवस्था बुरी तरह से बाधित हुई: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद