राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चुकाया कॉफ़ी का बिल

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चुकाया कॉफ़ी का बिल
Share:

शिमला:  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मंगलवार को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के माल रोड पर आम नागरिक की तरह परिवार के साथ बाजार में घूमते नजर आए. उन्होंने अपने पोते-पोती के लिए एक बुक स्टॉल से कुछ किताबें खरीदीं. बाद में राष्ट्रपति एक कैफिटीरिया में पहुंचे. यहां परिवार के साथ कॉफी पीने के बाद उन्होंने क्रेडिट कार्ड से भुगतान भी किया.

बता दें कि राष्ट्रपति कोविंद हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं, वह परिवार के साथ माल रोड पर घूमने निकले थे. माल रोड से किताबों की खरीददारी का एक विडियो राष्ट्रपति ने ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा है, 'अपने पोते-पोती को शिमला में एक किताबों की दूकान में लेकर गया. गर्मी की छुट्टियों में उनके पढ़ने के लिए किताबें ख़रीदीं. हमारे देश में डिजिटल पेमेंट को अपनाने में हो रही बढ़ोतरी को देखकर खुशी हुई.' एक अन्य ट्वीट में प्रदेश की तारीफ करते हुए राष्ट्रपति ने लिखा है, 'हिमाचल प्रदेश के लगभग हर गांव के युवा भारतीय सेना को सेवा प्रदान कर रहे हैं. मुझे बताया गया है कि राज्य में भूतपूर्व सैनिकों की संख्या एक लाख दस हजार से भी अधिक है और इसीलिए हिमाचल प्रदेश को 'देव-भूमि' के साथ-साथ 'वीर-भूमि' कहना उपयुक्त प्रतीत होता है.' 


इसके अलावा राष्ट्रपति ने हिमाचल प्रदेश में प्लास्टिक बैग के उपयोग पर लगे प्रतिबंध की तारीफ की. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'मुझे यह जानकर बहुत प्रसन्नता हुई है कि हिमाचल प्रदेश 'कार्बन न्यूट्रल' बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. यहां प्लास्टिक बैग के उपयोग पर लगा प्रतिबंध सराहनीय है. स्वच्छ भारत मिशन के तहत हिमाचल प्रदेश खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जा चुका है.' 

 

हमारी योजनाएं इस्तेमाल कर सफल हुआ भारत - पाकिस्तान

फ्लोरिडा में फिर अंधाधुंध फायरिंग

पुतिन की अवैध संपत्तियों को छिपाने में फ़सा ब्रिटेन

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -