राष्ट्रपति कोविंद, परिवार के साथ पहुॅंचे उत्तराखंड

राष्ट्रपति कोविंद, परिवार के साथ पहुॅंचे उत्तराखंड
Share:

देहरादून। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उत्तराखंड के दौरे पर पहुॅंचे हैं। उनके दौरे को लेकर यहाॅं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उनके साथ उनके पारिवारिक सदस्य भी मौजूद हैं। वे यहाॅं स्थित हर की पौड़ी पहुॅंचेंगे, वे अपनी पत्नी, भाई, पुत्री, पुत्र, पुत्रवधू व पौत्र और पौत्री के साथ गंगा पूजन करेंगे। राष्ट्रपति को चांदी के कलश में गंगाजल भेंट किया जाएगा। साथ ही उन्हें अभिनन्दन पत्र भी सौंपा जाएगा। इस मामले में श्रीगंगा सभा के महामंत्री रामकुमार मिश्रा और श्रीगंगा सभा के अध्यक्ष पुरूषोत्तम गांधीवादी ने कहा कि, गंगा पूजन को लेकर अतिथियों की सूची प्राप्त हो गई है।

दूसरी ओर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज चण्डीपुल के समीप दिव्य प्रेम सेवा मिशन पहुॅंचेंगे। इसके साथ वे दोपहर करीब 3 बजे हरिद्वार जाऐंगे। उनका काफिला दिव्य प्रेम सेवा मिशन जाएगा। इस दौरान करीब 7 लोग कार्यक्रम में, मंचासीन होंगे। वे 24 सितंबर को केदारनाथ की यात्रा पर जाऐंगे। यहाॅं वे विधिवत पूजन करेंगे।

उनके आगमन को लेकर हेलीपैड पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है। चप्पे - चप्पे पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बैठकें लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं। गौरतलब है कि 28 सितम्बर 2016 को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी केदारनाथ पहुॅंचे थे जबकि 3 मई 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहाॅं पधारे थे।

पहली बार नागपुर पहुंचे राष्ट्रपति और कहा कुछ ऐसा !

भारत की प्रगति को गति देंगे पीएम मोदी के नौ रत्न

तमिलनाडु मामले में आज राष्ट्रपति से मिलेगा विपक्ष

राष्ट्रपति कोविंद ने सरदार और झांझरिया को दिया खेल रत्न, इन खिलाड़ियों को भी किया सम्मानित

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -