वाशिंगटन: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक पुराना होटल ढहता हुआ दिखाई दे रहा है। अटलांटिक सिटी में ट्रंप प्लाजा होटल एंड कसीनो को गिराया जा चुका है। जिसके साथ ही न्यूजर्सी के तट पर 40 वर्ष का यह सफर भी समाप्त हो गया, जिसे बड़ी संख्या में लोगों ने देखा।
जंहा इस बात का पता चला है कि ट्रंप प्लाजा 1984 खोला गया था और यह ट्रंप के रियल स्टेट पोर्टफोलियो का एक बड़ा भाग था। कसीनो को 2014 में बंद कर दिया गया था और इसके उपरांत में यह बहुत जर्जर हालत में हो गया था। खास बात यह रही कि 3000 डायनामाइट की सहायता से 34 स्टोरी की इमारत को उड़ाए जाने के इस नजारे को देखने के लिए इंतजाम भी किया गया था।
वहीं यह भी कहा जा रहा है कि बड़ी संख्या में लोग इसे देखते रहे और यह तेज आवाज के साथ ढह गया। कुछ ही सेकेंड में धूल के ढेर में तब्दील हुए ट्रंप के इस होटल को सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ खूब देखा जा रहा है। लोगों ने इसे ट्रंप के बिजनेस एम्पायर के अंत की झलक करार दिया है।
व्हिटली अवार्ड्स 2021 के लिए इन दो संरक्षणवादियों का किया गया चयन
मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने की रूफटॉप सौर पैनल स्थापित करने के लिए शून्य निवेश की घोषणा
गलवान झड़प पर चीन का बड़ा कबूलनामा, पहली बार स्वीकारी अपने सैनिकों के मरने की बात