आज देहरादून जाएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, बदले यातायात इंतजाम

आज देहरादून जाएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, बदले यातायात इंतजाम
Share:

देहरादून: IMA परेड में हिस्सा लेने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार शाम को देहरादून पहुंच रहे हैं। इसके लिए पुलिस ने सुरक्षा इंतजाम के साथ-साथ यातायात की योजना भी तैयार की है। इसके लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर IMA तक तमाम जगहों से रूट डायवर्जन इंतजाम रहेंगे। यह इंतजाम उनके काफिला निकलने से पहले से ही लागू कर दी जाएगी। 

राष्ट्रपति के प्रस्थान के वक़्त जौलीग्रांट एयरपोर्ट, भानियावाला तिराहा, रिस्पना, रायपुर, ईसी रोड, न्यू कैंट रोड, विजय कॉलोनी पुल, राजभवन, मुख्यमंत्री आवास तिराहा, जीटीसी हैलीपेड, गढ़ी कैंट चौक, कौलागढ़ चौक, एफआरआई क्षेत्रांतर्गत, बल्लुपुर चौक, आईएमए क्षेत्रान्तर्गत आदि सभी वीवीआईपी मार्गों पर जीरो जोन रहेगा। IMA परेड के रिहर्सल / पासिंग आउट परेड समारोह के चलते प्रातः साढ़े नौ बजे से 12 बजे तक और शाम पांच बजे से रात नौ बजे तक डायवर्जन प्लान। देहरादून की तरफ से बल्लूपुर चौक होते हुए विकासनगर / प्रेमनगर / सेलाकुई जाने वाले सभी भारी गाड़ियों को जीएमएस रोड से सेंट ज्यूड चौक होते हुए शिमला बाई पास से भेजा जाएगा। साथ ही दुपहिया / हल्की गाड़ियों को पंडितवाड़ी चौकी होते हुए रांगणवाला तिराहा से मिठ्ठी बेरी से दरु चौक होते हुए त्यागी मार्केट से डायवर्ट होकर प्रेमनगर की तरफ भेजते हुए गंतव्य स्थान की तरफ जाएगा।
 
विकासनगर से देहरादून की तरफ आने वाले तमाम भारी गाड़ियों को हरबर्टपुर चौक से धर्मावाला चौक की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। जिससे उक्त यातायात धर्मावाला चौक से शिमला बाईपास होते हुए शहर की तरफ आ सकेगा। सेलाकुई / भाऊवाला / सुद्धोवाला से देहरादून आने वाले तमाम चौपहिया वाहनों को धूलकोट तिराहे से डायवर्ट कर सिंघनीवाला होते हुये नया गांव की तरफ भेजा जाएगा। प्रेमनगर से देहरादून आने वाली दुपहिया गाड़ियों को प्रेमनगर से मिठ्ठी बेरी की तरफ से रांगणवाला तिराहे की तरफ भेजा जाएगा जबकि चौपहिया गाड़ियों को त्यागी मार्केट, मीठी बेरी से शिमला बाईपास की तरफ भेजा जाएगा।

डायवर्ट प्वाइंट:-
1. बल्लूपुर
2. कमला पैलेस
3. सेंट ज्यूड्स चौक
4. पंडितवाड़ी
5. प्रेमनगर
6. सुद्धोवाला
7. धूलकोट
8. धर्मावाला
9. हरबर्टपुर
   

Punjab Assembly Elections: अरविंद केजरीवाल के निशाने पर चरणजीत सिंह चन्नी

चीन के आक्रमण पर कांग्रेस ने लोकसभा में स्थगन नोटिस दिया

संसद का शीतकालीन सत्र : भाजपा की बैठक जारी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -