राजगढ़ से मांगीलाल कुशवाह की रिपोर्ट
राजगढ़। ब्यावरा नगर में शासकीय कन्या स्कूल में लगभग 3000 छात्राएं अध्ययनरत है व कई बार स्कूल स्टाफ व जनता द्वारा अवगत करवाया गया कि स्कूल भवन काफी छोटा है व छात्राओं की संख्या काफी अधिक हो गई है। इस हेतु ब्यावरा में एक और अतिरिक्त कन्या स्कूल खुलवाया जाए या फिर एक अतिरिक्त भवन की उपलब्धता हो ताकि 1-5 तक स्कूल की छात्राओं को अध्ययन वहां करवाया जा सके इसी तारतम्य में माननीय विधायक रामचंद्र दांगी ब्यावरा द्वारा मार्च 2022 में विधानसभा में याचिका के माध्यम से आग्रह किया कि नगर ब्यावरा मैं पीआईयू कार्यालय का पुराना भवन क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है।
उसी तारतम्य में विधायक महोदय के अथक प्रयासों से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए दिनांक 1 अक्टूबर को प्राइमरी स्कूल का समस्त वरिष्ठजनों के साथ माननीय विधायक रामचंद्र दांगी द्वारा उद्घाटन किया गया साथ ही बालिकाओं को कन्या पूजन व कन्या भोज करवाया गया उक्त भवन के जीर्णोद्धार हेतु माननीय विधायक महोदय रामचंद्र दांगी द्वारा 2.45 लाख विधायक निधि की राशि भवन में दी गई साथ ही समस्त बालिकाओं ने केमेस्ट्री शिक्षक की मांग करते हुए बताया कि पूर्व शिक्षक का स्थानांतरण हो गया है।
हमारे केमिस्ट्री शिक्षक की व्यवस्था या अन्य व्यवस्था करने हेतु आवेदन दिया कार्यक्रम में पूर्व विधायक नारायण सिंह पवार पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष भारत वर्मा भाजपा जिला अध्यक्ष दिलबर यादव पूर्व मंत्री बद्री लाल जी यादव ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र यादव नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह पार्षद रुचि बड़ोने राम नारायण जी दांगी विधानसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विष्णु गुर्जर, सूरज दांगी,जगदीश सेन एवं कन्या स्कूल प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ व छात्राएं उपस्थित हुए।
मंच से झोली फैलाकर ओमप्रकाश राजभर ने माँगा चंदा, देखते ही उमड़ पड़ी लोगों की भीड़