इंदौर में होने वाले प्रवासी सम्मलेन में प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु करेंगी शिरकत

इंदौर में होने वाले प्रवासी सम्मलेन में प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु करेंगी शिरकत
Share:

इंदौर। इंदौर में पहली बार होने जा रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने इंदौर जरूर आइये। इंदौर आएंगे, तो इंदौर का सराफा बाजार और 56 दुकान घूमने के साथ ही उज्जैन और मांडू भी जाना चाहेंगे। उज्जैन में श्री महाकाल महालोक की अदभुत संरचना की गई है। साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में निवेश के लिए अनुकूल परिस्थितियों के साथ व्यापक संभावनाएँ हैं। यहाँ उद्योगों के लिये जमीन की भरपूर उपलब्धता, शानदार इन्फ्रा-स्ट्रक्चर, 24x7 बिजली और स्किल्ड मेन पावर उपलब्ध है। स्किल्ड मेन पावर तैयार करने के लिये प्रदेश में आईआईटी, आईआईएम, इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज और आईटीआई भरपूर संख्या में हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज जबलपुर से इंदौर निवासी प्रवासी भारतीयों से वर्चुअल चर्चा कर रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने एनआरआई इंदौरी फोरम की वेबसाइट का विमोचन भी किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भारत की धूम दुनिया में मची है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गौरवशाली, वैभवशाली, सम्पन्न और समृद्ध भारत का निर्माण हो रहा है। 

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु करेंगी शिरकत

इसी के साथ प्रवासी भारतीय सम्मेलन का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं समापन राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु करेंगी। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हमारा मध्यप्रदेश अद्भुत है। यह टाइगर स्टेट, लेपर्ड स्टेट के बाद अब चीता स्टेट भी बन गया है। आज भारत विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थ-व्यवस्था है। वह दिन दूर नहीं जब हमारा भारत दुनिया का नंबर वन देश बन जाएगा। पहले भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था। आज फिर से भारत ने उस दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। भारत के विकास और समृद्धि में मध्यप्रदेश और विशेष रूप से इंदौर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 'अतिथि देवो भव' की संस्कृति के अनुकूल पूरा मध्यप्रदेश स्वागत के लिए पलक पावडे बिछा कर तैयार है। इंदौर के निवासियों ने अपने घरों में अतिथियों को रूकवाने की व्यवस्था की है।

इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय फोरम का हुआ वर्चुअली शुभारंभ

बिजली के खंभे से शराबी युवक को बांधकर लोगों ने किया ऐसा काम कि वायरल हो गया VIDEO

शिवराज के बयान पर कमलनाथ का पलटवार कहा माफ़ी मांगे सीएम

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -