जयपुर में सेल्फी ले रहे लोगों पर बिजली गिरने से मौत, PM मोदी ने जताया दुःख

जयपुर में सेल्फी ले रहे लोगों पर बिजली गिरने से मौत, PM मोदी ने जताया दुःख
Share:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के विभिन्न इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से लोगों की मौत पर संवेदना व्यक्त की है। आप सभी को बता दें कि जयपुर, झालावाड़ और धौलपुर जिलों में बीते रविवार को आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में सात बच्चों सहित 18 लोगों की मौत हुई है। इस मामले में पुलिस ने जानकारी दी है कि, 'राज्य के अलग-अलग गांवों में हुई घटनाओं में छह बच्चों सहित 21 लोग घायल भी हुए हैं।''

आज सोमवार सुबह PM मोदी ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है, 'राजस्थान के कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इससे अत्यंत दुख हुआ है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।' आप सभी जानते ही होंगे कि राजधानी जयपुर में एक बड़ी त्रासदी में आमेर किले के पास आकाशीय बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गये। बताया जा रहा है मृतकों में अधिकतर युवक थे जो किले के पास एक पहाड़ी पर खुशनुमा मौसम का आनंद लेने गये थे। वही उनमें से कुछ लोग वाच टावर पर सेल्फी ले रहे थे, जबकि कई पहाड़ी पर मौजूद थे। यहाँ देर शाम जब आकाशीय बिजली गिरी तो वाच टावर पर मौजूद लोग गिर गये। इस मामले में जयपुर पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने बताया, 'आकाशीय बिजली गिरने की घटना में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि आठ लोग घायल हो गये।'

इसी के साथ उन्होंने बताया कि घायलों के लिए राहत एवं बचाव कार्य जारी है। इस मामले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघुशर्मा आमेर में बिजली गिरने से हुए हादसे में घायलों के उपचार का जायला लेने सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल पंहुचे। झालावाड़ जिले के कंवास थानाधिकारी ने बताया कि, ''गरडा गांव में बिजली गिरने से एक पेड़ के नीचे अपने पशुओं के साथ खड़े राधे बंजारा ऊर्फ बावला (12), पुखराज बंजारा (16), विक्रम (16) और उसके भाई अखराज (13) की मौत मौके पर ही हो गई। घटना में एक गाय और करीब 10 बकरियों की भी मौत हो गई।'' इसी के साथ थानाधिकारी ने बताया कि ''घायल बच्चों राहुल, विक्रम, राकेश और मानसिंह और फूलीबाई को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताया जा रही है।'

NASA ने शेयर की भारतीय वैज्ञानिक प्रतिमा की तस्वीर, टेबल पर देवी-देवताओं की मूर्ति देख भड़के लिबरल

चिलचिलाती गर्मी ने उत्तरी कैलिफोर्निया तोड़ा तापमान का सारा रिकॉर्ड

महाराष्ट्र और केरल में कम नहीं हो रहे कोरोना के मामले, स्वास्थ्य मंत्रालय हैरान

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -