नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशवासियों को मन की बात रेडियो कार्यक्रम के प्रसारण के माध्यम से संबोधित करेंगे. मन की बात में वे बहुत महत्वपूर्ण बातें कह सकते हैं. हाल ही में मोदी सरकार के तीन साल पूरे हुए हैं, ऐसे में सरकार के कामकाज का लेखा-जोखा भी पीएम मोदी के संबोधन में सुनने को मिल सकता है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 32वीं बार 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित करेंगे.
इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दिल्ली के आरके पुरम इलाके में गरीब लोगों के साथ रेडियो पर इस कार्यक्रम को सुनेंगे. बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 'मन की बात' कार्यक्रम के कई विषयों पर अपनी राय रखते है. पिछली बार 'मन की बात' कार्यक्रम में PM मोदी ने युवाओं से खुद को समय देने की बात कही थी.
इसके अलावा उन्होंने लोगों से पक्षियों के लिए छतों पर पानी रखने की अपील की थी. वहीं PM मोदी ने वीआईपी कल्चर को खत्म करने के सरकार के फैसले को लेकर भी मन की बात कार्यक्रम में अपने विचार रखे थे.
पाकिस्तान को जवाब देने के लिए भारतीय आर्मी पूरी तरह से तैयार
केंद्रीय मंत्री गोयल ने प्रधानमंत्री मोदी को कहा दूसरा महात्मा गांधी