नई दिल्ली: प्रथम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रविवार को 10 और 100 रुपए के स्मारक सिक्के और विशेष स्मारिका डाक टिकट जारी की गई। मोदी ने इस अवसर पर जनता को आगाह करते हुए कहा की वह योग को वस्तु नहीं बनाएं। उन्होंने कहा कि योग को बिजनेस बनाने से इस आध्यात्मिक विधा को भारी क्षति पहुंचेगी। मोदी ने इस अवसर पर समग्र स्वास्थ्य के लिए योग पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का भी शुभारंभ किया।
उन्होंने संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत कार्यरत डाक विभाग द्वारा पांच रुपए मूल्य के स्मारक डाक टिकट भी जारी किए। सिक्के के एक पहलू पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रतीक चिन्ह और दूसरी पहलू पर उसका मूल्य अंकित है। इस मौके पर वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, आयुष मंत्री श्रीपाद नाईक, योग गुरु बाबा रामदेव और 152 देशों के राजनयिकों के साथ ही बड़ी संख्या में गणमान्य जनता भी मौजूद थी।