लखनऊ: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिला जेल रगौली में कैदी अंशुल दीक्षित ने फायरिंग कर मेराजुद्दीन और मुकीम काला का क़त्ल कर दिया।मुकीम काला पश्चिम उत्तर प्रदेश का बड़ा बदमाश था। वहीं पुलिस कार्रवाई में अंशुल दीक्षित की भी मौत हो गई है। जेल के अंदर गोलीबारी से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, मृतक बंदी कुछ दिनों पूर्व बाहरी जेल से यहां शिफ्ट हुआ था। जिले के आला अफसर अवसर पर मौजूद हैं। IG के सत्यनारायण, डीएम सुभ्रान्त कुमार शुक्ला, एसपी अंकित मित्तल, जेल अधीक्षक श्री प्रकाश त्रिपाठी सहित भारी फोर्स घटना स्थल पर मौजूद है।
आपको बता दें कि मुकीम पर क़त्ल, लूट, रंगदारी, अपहरण, फिरौती जैसे 35 से अधिक मुकदमे दर्ज थे। कभी चिनाई मिस्त्री रहे मुकीम की गिनती हार्डकोर क्रिमिनल के रूप में होती थी। वहीं मुकीम काला को मारने वाले अंशुल दीक्षित को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गोरखपुर जिले के गोरखनाथ थानाक्षेत्र से 2014 में अरेस्ट किया था।
जो बिडेन ने पुतिन के साथ बातचीत में साइबर अपराध को लेकर कही ये बात
कोरोना संक्रमित महिला से अस्पताल के सफाई कर्मी ने किया दुष्कर्म, हुई मौत
महाराष्ट्र: अन्ना बनसोडे पर हमले के मामले में नया ट्विस्ट, CCTV फुटेज से खुला झूठ