आज यानी 19 अक्टूबर को भारत की पहली टीवी स्टार प्रिया तेंडुलकर का जन्मदिन है. उन्हे उनके शानदार किरदारों के लिए आज भी याद किया जाता हैं. वह बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री दोनों ही जगह लोकप्रिय थीं. बता दे कि प्रिया का विवाह अभिनेता और लेखक रहें करण रजदान से हुआ था. लेकिन यह विवाह सिर्फ 7 साल चला था और फिर टूट गया था. प्रिया को दोनों इंडस्ट्री में असली पहचान टीवी सीरियल 'रजनी' से मिली थी.
दिशा पटानी का हॉट वीडियो आया सामने, सेक्सी अंदाज ने फैंस को किया पागल
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि प्रिया को बचपन से ही अभिनय का शौक था क्योंकि वह एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखती थीं जिनका पूरा परिवार रंगमंच से जुड़ा था. प्रिया स्कूल टाइम से ही स्कूल में नाट्य में भाग लेती थीं. उन्होंने सत्यदेव दुबे के नाटक 'हयवदन' में एक गुड़िया की भूमिका निभाई थी. इसके बाद में अंजी, कमला, कन्यादान,ती फूलराणी जैसे मराठी नाटक किए। प्रिया ने अपने पति करण रजदान के साथ 'रजनी' और 'किस्से मियां बीवी के' शोज में वास्तविक पति — पत्नी की भूमिका निभाई थी.
फिल्म पागलपंती का पहला पोस्टर आया सामने, टैगलाइन में लिखा-दीमाग मत लगाना क्योंकि इनमें है नहीं
प्रिया बहुत अच्छी लेखिका भी थी उन्होने कई रचनाएं भी लिखी थी जिसमें मुख्य रूप से त्याचा प्रश्न, जन्मलेला हैं. बहुत कम उम्र में उनके निधन हो गया था जिससे पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई थी. उनकी असल में मृत्यु ह्दयघात से हुई थी लेकिन उन्हें कैंसर भी हुआ था. उनकी मृत्यु पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने भी शौक जाहिर किया था.
फिल्म ड्राइव का ट्रेलर आया सामने, यहां देखे रेसिंग का जलवा
फिल्म मोतीचूर चकनाचूर का नया पोस्टर आया सामने, धांसू शेरवानी में दिखा दूल्हा, आप भी देखे
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान का बेहद सेक्सी वीडियों आया सामने, कैजुअल लुक ने फैंस को बनाया दीवाना