अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी को आज एक साल पूरा हो गया है। इस कपल ने 1 और 2 दिसंबर को क्रिश्चियन और हिंदू रीति से शादी की थी। इस जोड़े की आज के दिन हिंदू रीति से शादी हुई थी। अपनी शादी में प्रियंका ने लाल जोड़ा पहना था। साथ ही में सिल्वर ज्वैलरी कैरी की थी। ये शादी जोधपुर के उमेद भवन पैलेस से हुई थी।
अब प्रियंका-निक ने शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें को शेयर किया हैं। प्रियंका ने एक वीडियो के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं । वीडियो में प्रियंका-निक एक-दूसरे का हाथ थामे हुए नजर आ रहे हैं। वहीं एक तस्वीर फेरे लेते हुए है और दूसरी किस करते हुए। इन तस्वीरों के साथ प्रियंका ने निक के लिए एक प्यार भरा कैप्शन भी लिखा हैं।
प्रियंका ने कैप्शन में लिखा, 'मेरा वादा.. तब, आज और हमेशा.. आप मुझे एक ही पल में खुशी, एक्साइटमेंट, जुनून और बैलेंस.. सब देते हैं.. मुझे ढूंढने के लिए धन्यवाद.. शादी की पहली सालगिरह मुबारक हो।' निक ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रियंका संग शादी की तस्वीर शेयर की। ये क्रिश्चियन वेडिंग की फोटो है। तस्वीर शेयर करते हुए निक ने कैप्शन में लिखा, 'एक साल पहले आज ही के दिन हमने हां कहा था... मैं पूरे दिल से तुम्हें चाहता हूं।'
बता दे की प्रियंका-निक की क्रिश्चियन वेडिंग में 18 फीट ऊंचा केक बनाया गया था। इस केक को तलवार से काटते हुए प्रियंका-निक की तस्वीरें सामने आई थीं। पूरी शादी में ये केक चर्चा का विषय बना रहा । निक ने मेहमानों की खातिरदारी के लिए कुवैत और दुबई से अपने पर्सनल शेफ भी बुलाए थे। क्रिश्चियन वेडिंग के लिए प्रियंका ने जो व्हाइट गाउन पहना था, उसे डिजाइनर राल्फ लॉरेन ने डिजाइन किया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गाउन में 23 लाख 80 हजार मोती जड़े गए थे। इतना ही नहीं इसे तैयार करने में लगभग 1826 घंटे लग गए थे।
आमिर खान 'विक्रम वेधा' के हिंदी रीमक में इस हीरो के साथ नहीं करेंगे काम
ऋतिक की फिल्म 'वॉर' को लेकर दीपिका पादुकोण का आया ये रिएक्शन
फिल्म 'मर्दानी 2' के प्रमोशन के लिए अब रानी बनेंगी न्यूज़ एंकर