छात्रों को समर्थन कर प्रियंका ने कहा- 'आवाज उठाने पर हिंसा होना गलत...'

छात्रों को समर्थन कर प्रियंका ने कहा- 'आवाज उठाने पर हिंसा होना गलत...'
Share:

इन दिनों सभी जगह नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बातें हो रहीं हैं. वहीं इस कानून का विरोध कर रहे जामिया मिल्लिया इस्लामिया और AMU के छात्रों के साथ हुई बर्बरता का मुद्दा अब काफी बड़ा बन गया है. इस समय देशभर से इन छात्रों को समर्थन मिल रहा है और राजनेता से लेकर अभिनेता तक सभी इन्हे सपोर्ट कर रहे हैं. ऐसे में हाल ही में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने छात्रों के शांति से आवाज उठाने को सही बताते हुए हिंसा को गलत बताया है. उन्होंने हाल ही में ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ''हर बच्चे के लिए शिक्षा हमारा सपना है. शिक्षा वह है जिसने उन्हें स्वतंत्र रूप से सोचने के लिए सशक्त बनाया है. हमने उन्हें आवाज उठाने के लिए बड़ा किया है. एक संपन्न लोकतंत्र में, शांतिपूर्ण तरीके से किसी की आवाज उठाने पर हिंसा होना गलत है. हर आवाज मायने रखती है. प्रत्येक आवाज भारत को बदलने की दिशा में काम करेगी.''

इसी के साथ आपको बता दें कि बीते दिनों ही गैंग्स ऑफ वासेपुर में दमदार रोल निभाने वाले अभिनेता तिग्मांशु धूलिया ने ट्विटर पर लिखा था कि, 'मैं कहता था कि मैंने आज के समाज में अपने नायकों को नहीं देखता हूं और इसीलिए आज इतने सारी बायोपिक्स बनाई जा रही हैं, मैं अपने शब्दों को वापस लेता हूं. सभी प्रदर्शनकारी बच्चे हमारे नायक हैं. उन्होंने हमें गौरवांवित किया है. बच्चों मैं तुम्हारे साथ हूं.'

वहीं अब तक जामिया हिंसा को लेकर अनुराग कश्यप, मनोज वाजपेयी, आयुष्मान खुराना, विकी कौशल, ऋचा चड्ढा, राजकुमार राव, तापसी पन्नू, राधिका आप्टे, जीशान अयूब, सोनम कपूर, अली फजल, रकुल प्रीत और परिणीत चोपड़ा जैसे कई बड़े स्टार्स ट्वीट कर चुके हैं और अब तक कई ऐसे स्टार्स भी हैं जो इस मुद्दे पर नहीं सामने आए हैं.

सोहेल खान से शादी के लिए घर से भाग आई थी लड़की, शादी के बाद हुआ था निकाह

अक्षय भी सलमान की तरह करने वाले है कुछ नया, जल्द होगा सरप्राइज का खुलासा

दबंग 3 का रोमांटिक गाना 'आवारा' हुआ रिलीज, यहाँ देखे वीडियो

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -