बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपडा़ का मानना है कि अवसरों की कमी द्वारा महिलाओं को एक-दूसरे के सामने खड़ा किया गया है और आगे उनका कहना रहा कि जहां दो पुरुष कलाकारों के भाईचारे को 'ब्रोमांस' का नाम दिया जाता है तो वहीं अभिनेत्रियों को लेकर यह धारणा है कि वे एक-दूसरे को नीचे खींचने की कोशिश में हैं.
हाल ही में 'ब्यूटीकॉन लॉस एंजिलिस' में प्रियंका ने कहा कि, ' मुझसे कई साक्षात्कारों में पूछा गया कि, 'आप एक महिला कलाकार के साथ काम कर रही हैं...क्या आपकी अच्छी बातचीत है? या कोई 'कैट फाइट' है? हालांकि जब पुरुष कलाकार की बात आती है तो वह 'ब्रोमांस' होता है और किसी को कोई परेशानी भी इस पर नहीं होती है .'
आगे अदाकारा ने कहा कि, 'मुझे लगता है कि अवसरों की कमी ने महिलाओं को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा किया है. आइए इसलिए क्योंकि केवल पांच स्थान हैं जहां केवल किसी महिला को लिया जा सकता है, इसलिए हम एक-दूसरे को बाहर करने की कोशिश में रहते हैं.' नजरिया बदलने की जरूरत है, ताकतवर महिला को अन्य महिलाओं की मदद करनी चाहिए. वहीं 'एक-दूसरे के लिए अधिक अवसर उत्पन्न करने पर ही आपसी प्यार में भी इजाफा होगा.'वर्कफ़्रंट की बात की जाए तो वे जल्द ही बॉलीवुड फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में नजर आएगी.
एक साथ काम करेंगे ईशान-तब्बू, इस फिल्म में बनेगी बात
संगीत की दुनिया में भी नाम कमा रही आलिया, शेयर किया इस सॉन्ग का टीजर
छिछोरे : ट्रेलर के बाद आया नया पोस्टर, इस अंदाज में खड़े नजर आए कलाकार
जाने भी दो यारों ने पूरे किए 36 साल, इन मुश्किलों में बनी थी फिल्म