प्रियंका चोपड़ा एक बेहतरीन अदाकारा हैं और उन्होंने अपने किरदारों से सभी का दिल जीता है। वैसे प्रियंका इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'We Can Be Heroes' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में वह विलेन का किरदार निभाने वाली हैं। वैसे बीते दिनों ही इस फिल्म का ट्रेलर आया था जिसमे प्रियंका दमदार लुक में नजर आईं थीं। अब हाल ही में प्रियंका ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों का साथ दिया है। आप देख सकते हैं उन्होंने सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के एक ट्वीट को रीट्वीट किया है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
Our farmers are India’s Food Soldiers. Their fears need to be allayed. Their hopes need to be met. As a thriving democracy, we must ensure that this crises is resolved sooner than later. https://t.co/PDOD0AIeFv
— PRIYANKA (@priyankachopra) December 6, 2020
दिलजीत दोसांझ के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए प्रियंका ने लिखा है, 'हमारे किसान भारत में अन्न के सिपाही हैं। उनके डर को दूर करने की जरूरत है। उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की जरूरत है। एक संपन्न लोकतंत्र के रूप में हमें यह सुनश्चित करना चाहिए कि यह संकट जल्द हल हो।' अब इस समय उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वैसे बीते दिनों ही दिलजीत ने एक ट्वीट कर लिखा था, 'प्यार की बात करिए, धर्म कोई भी लड़ाई नहीं सिखाता। भारत इसलिए ही दुनिया में सबसे अलग है, क्योंकि यहां सब प्यार से रहते हैं। हर धर्म का सत्कार किया जाता है।'
आपको हम यह भी बता दें कि किसानों को अपना समर्थन देने के लिए दिलजीत सिंधु बॉर्डर पहुंचे थे और वहां पर उन्होंने सरकार से किसानों की मांग पूरी करने को लेकर गुहार लगाई थी। वैसे अब तक किसानों के समर्थन में पंजाबी फिल्मों और बॉलीवुड के कई स्टार्स उतर गए है, इस लिस्ट में स्वरा भास्कर, तापसी पन्नू, सोनू सूद, रितेश देशमुख जैसे सेलेब्स शामिल है।
टीवी इंडस्ट्री में दौड़ी शोक की लहर, नहीं रही यह मशहूर अदाकारा
किसान आंदोलन के कारण दिल्ली आने-जाने वाले कौन से रास्ते बंद हैं और कौन से चालु, जानिए यहाँ
अब कैदियों को हर हफ्ते दिखाई जाएगी मूवी, सुनाया जाएगा संगीत, ये है वजह