नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया कि वो कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने के लिए अरेस्ट किए गए डॉक्टर कफील खान को इन्साफ दिलवाने का प्रयास करें. उन्होंने सीएम योगी को लिखे गए पत्र में कहा है कि, ''मैं डॉक्टर कफील खान का मामला आपके संज्ञान में लाना चाहती हूं. वह अब तक लगभग 450 दिन से ज्यादा जेल में गुजार चुके हैं. कफील ने कठिन परिस्थितियों में निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा की है.''
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने कहा कि, ''मुझे उम्मीद है कि आप अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए डॉ कफील को न्याय दिलवाने का पूरा प्रयास करेंगे'' इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने सीएम योगी के आराध्य गुरु गोरखनाथ के एक कथन का जिक्र करते हुए लिखा ''मन में रहिणां, भेद न कहिणां, बोलिबा अमृत वाणी, अगिला अगनी होईबा, हे अवधू तौ आपण होईबा पाणीं. इन पंक्तियों का भावार्थ है कि किसी से भेद न करो, मीठी वाणी बोलो, यदि सामने वाला आग बनकर जला रहा है तो हे योगी तुम पानी बनकर उसे शांत करो.''
आपको बता दें कि कुछ महीने पहले राष्ट्रीय नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में कफील खान को अरेस्ट कर लिया गया था. फिलहाल कफील खान मथुरा जिला जेल में कैद हैं. आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखते हुए कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए कई कदम सुझाए थे और ये भी कहा कि राज्य में कोरोना की स्थिति बेहद गंभीर है, ऐसे में प्रचार से जंग नहीं लड़ी जा सकेगी, बल्कि असरदार कदम उठाने होंगे.
सीएम गहलोत ने ली कांग्रेस विधायक दल की बैठक, कहा- 14 अगस्त तक होटल में ही रहेंगे MLA
तीन तलाक़ कानून बने एक साल पूरा, रविशंकर प्रसाद बोले- नारी न्याय के लिए काम करते रहेंगे
अपनी वायु गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखते भारत, रूस और चीन, हम रखते हैं - डोनाल्ड ट्रम्प