नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखकर बुनकरों का मुद्दा उठाया है. प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि दुनिया में बनारस का नाम मशहूर करने वाले बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली न देना, नए रेट पर बिजली बिल वसूली के लिए उन्हें प्रताड़ित करना सरासर गलत है.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने पत्र में लिखा कि, 'बनारसी साड़ियों के बुनकरों के परिवार दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं. कोरोना और सरकारी नीतियों की वजह से उनका कारोबार चौपट हो चुका है. उत्तर प्रदेश सरकार को इस कठिन दौर में उनकी पूरी मदद करनी चाहिए.' कांग्रेस महासचिव ने आगे लिखा कि, 'UPA सरकार ने 2006 में बुनकरों के लिए फ्लैट रेट पर बिजली देने की योजना शुरू की थी, किन्तु आपकी (योगी) सरकार इस योजना को खत्म करके अन्याय कर रही है. मनमाने बिजली बिल के खिलाफ जब बुनकर हड़ताल पर गए तो मांगें मानने का आश्वासन दिया गया, किन्तु समस्या जस की तस है.'
प्रियंका गांधी वाड्रा ने मांग करते हुए कहा कि बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली देने की योजना पुनः शुरू की जाए. फर्जी बकाया के नाम पर बुनकरों का उत्पीड़न रोका जाए और उनके बिजली कनेक्शन न काटे जाएं. साथ ही जिनके बिजली कनेक्शन कट गए हैं, उन्हें फ़ौरन जोड़ा जाए.
आंध्र प्रदेश में लेम्बोर्गिनी ने किया 1750 करोड़ रुपये का निवेश
टाइटन आभूषण रिटेलर का व्यापार Q2 स्तर पर बना रहा
शिवसेना ने साधा कंगना पर निशाना!, कहा- 'नकली मर्दानी कश्मीर में तिरंगा...'