प्रियंका गाँधी वाड्रा ने कहा- 'यूपी सरकार है किसान विरोधी'...

प्रियंका गाँधी वाड्रा ने कहा- 'यूपी सरकार है किसान विरोधी'...
Share:

लखनऊ: अभी कुछ समय पहले ही उत्तर प्रदेश शासन ने पेराई सत्र 2019-20 के लिए सभी चीनी मिलों की ओर से खरीदे जाने वाले गन्ने की विभिन्न प्रजातियों का राज्य परामर्शित मूल्य (एसएपी) घोषित कर दिया है. हालांकि राज्य परामर्शित मूल्य में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस मुद्दे को उछालते हुए कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदेश सरकार पर सवाल खड़े करते हुए उसे किसान विरोधी करार दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि यूपी सरकार ने गन्ने के रेट में भी किसानों की नहीं सुनी है.

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर कहा कि 'उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ने के रेट में भी किसान की नहीं सुनी. किसान संगठन गन्ने के लिए 400 रुपये प्रति क्विंटल की मांग कर रहे थे. यूपी सरकार ने पिछले रेट से एक भी रुपया नहीं बढ़ाया. किसानों का गन्ने का हजारों करोड़ भुगतान बकाया है. भाजपा सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी है. उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ने के रेट में भी किसान की नहीं सुनी. किसान संगठन गन्ने के लिए 400 रुपए/क्विंटल की माँग कर रहे थे. यूपी सरकार ने पिछले रेट से 1 भी रुपया नहीं बढ़ाया. 

किसानों का गन्ने का हज़ारों करोड़ भुगतान बकाया है. भाजपा सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी है: बता दें कि चीनी उद्योग विभाग की ओर से जारी शासनादेश के मुताबिक गन्ने की अगैती प्रजातियों के लिए एसएपी 325 रुपये और सामान्य प्रजातियों के लिए 315 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया गया है. वहीं अनुपयुक्त प्रजातियों के लिए एसएपी 310 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. चीनी मिलें किसानों को एसएपी के अनुसार गन्ना मूल्य का एकमुश्त भुगतान करेंगी. जंहा बाहरी क्रय केंद्रों पर आपूर्ति किये गए गन्ने के मूल्य का भुगतान चीनी मिलों को इसी दर के अनुसार करना होगा. पेराई सत्र 2019-20 के लिए चीनी मिलों को गन्ना समितियों और गन्ना विकास परिषदों को 5.50 रुपये प्रति क्विंटल की दर से अंशदान का भुगतान करना होगा.

दिल्ली अग्नि कांड: बिहारी मृतकों को देंगे 2 लाख देंगे CM नीतीश, शोक के मध्य सियासत

पाकिस्तान के लाहौर में धमाका, एक की मौत, पांच घायल

लंदन से इस्लामाबाद लाया गया आतंकी उस्मान का शव, PoK में किया गया दफ़न

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -