लखनऊ: कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने उन्नाव दुष्कर्म मामले में लखनऊ की लड़कियों के हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लेने की प्रशंसा की है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'लखनऊ की लड़कियां भारी संख्या में उन्नाव की बेटी को न्याय दिलाने के लिए हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा ले रही हैं'. प्रियंका गांधी ने आगे लिखा कि 'अपराधियों को सरंक्षण और बलात्कार जैसे जघन्य अपराध करने के बाद भी अपराधियों के मन में कोई भय न होने को चुनौती इसी साहस और एकता से दी जा सकती है.'
उल्लेखनीय है कि काफी समय से यूपी में कमजोर हो चुकी कांग्रेस अब फुर्तीली दिखाई दे रही है. इसके लिए प्रियंका वाड्रा विशेष रूप से सक्रिय हैं. सोनभद्र के बाद उन्नाव के माखी मामले पर अप्रत्याशित ढंग से 'फ्रंटफुट' पर आई कांग्रेस यहीं से आगे की यात्रा शुरू करने की कवायद में है. बता दें कि यूपी के उन्नाव दुष्कर्म और दुर्घटना मामले में दिए गए सर्वोच्च न्यायालय के आदेश और MLA को पार्टी से निकालने के मामले पर भी प्रियंका वाड्रा ने भाजपा को आड़े हाथों लिया था.
प्रियंका वाड्रा ने ट्वीट करते हुए कहा था कि 'उन्नाव बलात्कार मामला और पीड़िता के पूरे परिवार को प्रताड़ित करना सत्ता के सरंक्षण के बिना सम्भव नहीं. अब परतें खुल रही हैं व भाजपा नेताओं के नाम और पुलिस की लीपापोती सामने आ रही है. कांग्रेस न्याय के लिए प्रतिबद्ध है. ये लड़ाई हम मज़बूती से लड़ेंगे.'
गुलाम नबी आज़ाद ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- एडवाइजरी से कश्मीरी लोगों में दहशत
राजस्थान: सत्ता बदलने के साथ ही बदला साइकिल का रंग, अब वितरित नहीं होंगी भगवा रंग की सायकलें
झारखण्ड कांग्रेस में जबरदस्त घमासान, क्या दिल्ली की बैठक में निकलेगा समाधान