उज्जैन की रहने वाली प्रियांशी प्रजापत ने किया देश का नाम रोशन

उज्जैन की रहने वाली प्रियांशी प्रजापत ने किया देश का नाम रोशन
Share:

उज्जैन/ब्यूरो। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन की रहने वाली  ‘प्रियांशी प्रजापत’ ने मंगोलिया की मुंखगेरे मुंखबत को हराकर कांस्य पदक पर कब्जा किया। प्रियांशी प्रजापत ने 50 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता है। बुल्गारिया में हुए विश्व जूनियर कुश्ती चैम्पियनशिप में उज्जैन का डंका बजा है।  प्रियांशी प्रजापत ने कांस्य पदक जीतकर अपने शहर प्रदेश एवं देश का नाम गौरवान्वित किया।

प्रियांशी प्रजापत ने चैम्पियनशिप में शीर्ष-16 राउंड में अंडर-23 एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता कज़ाकस्तान की लौरा गानिकज़ी को 8-0 से हराया। वहीं क्वार्टरफाइनल में उन्होंने यूक्रेन की एडा केरिमोवा को 9-7 से मात दी। प्रियांशी प्रजापत को सेमीफाइनल में जापान की उमी इतो के हाथों तकनीकी श्रेष्ठता (10-0) के आधार पर हार मिली। हालांकि कांस्य पदक मैच में उन्होंने मंगोलिया की मुंखगेरे मुंखबत को (12-4) से हराकर अपना पहला विश्व पदक जीत कर उज्जैन और मध्यप्रदेश का नाम विश्व में गौरवान्वित किया। प्रियांशी अब तक 600 से ज्यादा कुश्ती लड़ चुकी है और कई नेशनल मेडल जीत चुकी है।

प्रियांशी की इस उपलब्धि पर मध्यप्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष और उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर मोहन यादव ओलंपियन पप्पू यादव, विक्रम अवार्डी खत्री, सुरेश राणे, विनय कुमार, गोविंद गुर्जर, विकास यादव, अंतरराष्ट्रीय कोच राधेश्याम आर्य ने बधाई दी। अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में लगातार मध्यप्रदेश की उपस्थिति से ओलंपियन पप्पू यादव ने प्रदेश की विकसित हो रही कुश्ती पर प्रशंसा जाहिर की है।

'पैसे दो और किसी का भी फोन हैक करवा लो', इस कंपनी के ऑफर ने मचाई खलबली

ये शख्स बना 'इंडियाज लाफ्टर चैंपियन' का विनर, मिले इतने लाख

'नेताओं का सम्मान नहीं हुआ तो विधानसभा में उठाउंगी मुद्दा', अधिकारियों पर जमकर बरसी रामबाई

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -