नई दिल्ली- प्रो कबड्डी लीग के इंटर जोन मुकाबले बंगाल के नेताजी सुभासचन्द्र बोस इंडोर स्टेडियम में चल रहे है . बंगाल की घरेलु टीम बंगाल वॉरियर्स का मुकाबला दबंग दिल्ली से आज रात 9 बजे खेला जायेगा. दबंग दिल्ली लगातार दो मैच जीत चुकी है और फुल जोश में है, दूसरी और बंगाल वॉरियर्स लगातार अपने ही घर में दो मुकाबले हार चुकी है, बंगाल को कल यु मुम्बा ने हराया तो इससे पहले हरियाणा स्टीलर्स ने.जबकि दबंग दिल्ली ने बेंगलुरु बुल्स को कल ही इसी मैदान पर हराया है.
दबंग दिल्ली अपनी ले में लौट आये है और वो बंगाल को कड़ी चुनौती देंगे. ग्रुप ए की टीम दबंग दिल्ली की कमान एक बार फिर से मेराज शेख के पास होगी, मेराज हुई राउंडर है. टीम मेराज के दम पर ही अभीतक जीतती आई है. वो चल पड़े तो फिर दबंग दिल्ली को हराना आसान नहीं होगा. इधर बंगाल में भी विश्व स्तरीय डिफेंडर सुरजीत सिंह मौजूद है, तो रेडिंग में अच्छा प्रदर्शन कर रहे मनिंदर उनका साथ निभाएंगे. जंग कुंग ली भी अच्छे रेडर है जो वोनस करने में माहिर है.
दोनों टीम इस प्रकार है-
बंगाल वॉरियर्स :
रेडर – दीपक नरवाल, मनिंदर सिंह, विनोद कुमार, विजेंदर वजीर सिंह, आमेर मंडोल, राहुल कुमार
डिफेंडर – संदीप मलिक, शशांक वानखेड़े, सुरजीत सिंह, योंग चैंग कू, भूपेंदर सिंह
ऑलराउंडर – रन सिंह, रविंदर, रमेश कुमावत, श्रीकांत तेवतिया, विकाश, जैन कुन ली
दबंग दिल्ली :
रेडर – अबोलफजल मगशोडलू महाली, आनंद पाटिल, रवि दलाल, रोहित बालियान, सूरज देसाईं, सुरेशु कुमार, विपिन मलिक
डिफेंडर – बाजीराव हेगड़े, नीलेश शिंदे, सुनील विशाल
ऑलराउंडर – चेतन एस, रूपेश तोमर, तपस पाल, विशाल, मिराज शेख
WWE यूनिवर्स को लगा तगड़ा झटका, मेन इवेंट होने के बावजूद नहीं मिले दर्शक
प्रो कबड्डी लीग: यु-मुम्बा ने बंगाल वॉरियर्स को 37-31 से हराया
प्रो कबड्डी का ये सुपरस्टार, पत्नी के चक्कर में जा चुका है जेल
विदेशी धरती पर टीम इंडिया का डबल धमाल सीनियर-जूनियर दोनों जीते
न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में