प्रो कबड्डी लीग के इंटर जोन मुकाबले में आज तेलुगु टाइटंस भिड़ेंगी पुणेरी पल्टन से

प्रो कबड्डी लीग के इंटर जोन मुकाबले में आज तेलुगु टाइटंस भिड़ेंगी पुणेरी पल्टन से
Share:

नई दिल्ली- प्रो कबड्डी लीग की 12 टीमों को दो ग्रुप जोन में बाटा गया है इसमें पुणेरी पल्टन ग्रुप ए में आती है जबकि तेलुगु टाइटंस ग्रुप बी में आती हैं इन दोनों टीमों के बीच आज रात को आठ बजे मुकाबला होगा ये मुकाबले नेताजी सुभासचन्द्र बोस इंडोर स्टेडियम बंगाल में खेले जायेंगे. दोनों टीमों में पुणेरी पल्टन का पलड़ा भरी नजर आ रहा है क्यों की जिस अंदाज में पुणेरी नबे अभी तक इस लीग में प्रदर्शन किया है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है. लेकिन कबड्डी एक ऐसा खेल है जिसमे कोई भी टीम का कोई भी खिलाडी कभी भी मैच का पासा पलट सकता है.

तेलुगु टाइटंस की कप्तानी भारत के उभरते स्टार रेडर राहुल चौधरी कर रहे है,तो पुणेरी पल्टन की कमान दीपक निवास हुड्डा को सोपि गई है. राहुल चौधरी एक मात्र ऐसे खिलाडी है जिन्होंने प्रो कबड्डी के इतिहास में 500 अंक हासिल किये है. लेकिन उनकी टीम उम्मीद के मुताबिक़ प्रदर्शन नहीं कर पाई है अभी तक. पुणेरी पल्टन की बात करे तो पुणे ने अभीतक शानदार प्रदर्शन किया है. और वो जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.

दोनों टीमें-

तेलुगु टाइटंस :

रेडर – अथुल एमएस, मोहसेन जाफरी, मुनीश, नीलेश सालुंके, विकास, विकास कुमार, विक्रांत, विनोथ कुमार

डिफेंडर – अमित सिंह चिल्लर, फरहद रहीमी, रोहित राणा, सोमबीर, विनोद कुमार

ऑलराउंडर – राकेश कुमार, विशाल भारद्वाज, राहुल चौधरी.

पुणेरी पलटन:

रेडर – अक्षय जाधव, मोरे जीबी, राजेश मोंडल, रोहित कुमार चौधरी, सुरेश कुमार, उमेश मात्रे

डिफेंडर – धर्मराज चेरालथन, गिरीश मारुती अर्नेक, मोहम्मद, जाइउर रहमान

ऑलराउंडर – रवि कुमार, संदीप नरवाल, ताकामुत्शु कोनो, दीपक निवास हुडा.

प्रो कबड्डी लीग: यु-मुम्बा ने बंगाल वॉरियर्स को 37-31 से हराया

प्रो कबड्डी का ये सुपरस्टार, पत्नी के चक्कर में जा चुका है जेल

विदेशी धरती पर टीम इंडिया का डबल धमाल सीनियर-जूनियर दोनों जीते

टीम इंडिया के साथ कप्तान कोहली ने भी अपने नाम दर्ज किए कई वर्ल्ड रिकॉर्ड

 

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -