कोलकाता: प्रो कबड्डी लीग में कल रात को खेले गए मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स की टीम घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और उन्हें हरियाणा स्टीलर्स के हाथों 36-29 से हार का सामना करना पडा. नेताजी सुभाषचन्द्र बोस इनडोर स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में बंगाल की टीम शुरू से ही पिछड़ गई थी और अंत तक वापसी करने की कोशिशें नाकाम ही रही.
पहले हाफ का खेल समाप्त होने तक स्कोर 19-11 था और बंगाल वॉरियर्स पिछड़ गई थी, इसके बाद दूसरे हाफ में उन्होंने कुछ अच्छी कोशिशें जरुर की लेकिन वे जीत हासिल करने के लिहाज से नाकाफी साबित हुई. घरेलू मैदान पर दर्शकों को बंगाल की तरफ से निराशा ही हाथ लगी.
हरियाणा के लिए वजीर सिंह ने 11 और सुरजीत सिंह ने 8 अंक प्राप्त किये. बंगाल के लिए मनिंदर सिंह का प्रदर्शन आज भी बढ़िया रहा और उन्होंने 14 अंक हासिल किय. जैंग कुन ली ने 5 अंक जुटाए. एक समय ऐसा लग रहा था की मनिंदर बंगाल को जीता ले जायेंगे लेकिन जैसे ही वो आउट हुए उसके बाद हरियाणा अधिक अंको से आगे हो गया था ,अब हरियाणा को पीछे करना आसान नहीं था क्योकि समय की सुईया ये बता रही थी की समय समाप्त हो रहा है.
PKL : कैसे यूपी का राहुल बना प्रो कबड्डी का सबसे बेहतर रेडर
प्रो कबड्डी लीग: बंगाल वॉरियर्स अपने घरेलु मैदान में भिड़ेंगे हरियाणा स्टीलर्स से
PKL : आज पटना के सामने होगी जयपुर पिंक पैंथर
भुवनेश्वर कुमार की शादी को लेकर फैली अफवाह पर बोले माता-पिता
न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में