नई दिल्ली : प्रो कबड्डी के सीजन-5 का रोमांचक शुभारंभ गाचीबाग़ स्टेडियम हैदराबाद से हुआ. PKL के कल गुजरात फॉर्चुन जायंट्स (नई टीम ) और दबंग दिल्ली के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें गुजरात ने पहले ही दिल्ली पे बढ़त बना ली. गुजरात ने दिल्ली पे 8-4 की बढ़त बना ली.
गुजरात के स्टार खिलाड़ी फ़जल अत्राचली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फिफेंस में रोमांचक खेल दिखाया. हाफ टाइम तक गुजरात ने एक ऑलआउट देकर स्कोर को 15-5 कर दिया. गुजरात ने डिफेंस में शानदार खेल दिखाया, लेकिन दबंग दिल्ली का प्रदर्शन काफी कमजोर रहा. जिसकी वजह दिल्ली के कप्तान मेराज का निराशाजनक प्रदर्शन रहा और वो गुजरात से 10 पॉइंट से पिछड़ गए. हाफ टाइम के बाद गुजरात के सुकेश हैकडे जो गुजरात के कप्तान है, उन्होंने ने बढ़िया खेल दिखाया.
दूसरे हाफ़ में भी दबंग ने कमजोर खेल का प्रदर्शन किया और वो 21-8 से पिछड़ता हुआ दिखाई दिए. गुजरात ने नीलेश सिंधे को अपने पाले में पकड़ कर गुजरात को दूसरा आलऑउट दिया और स्कोर को 25-9 के पार कर दिया. गुजरात ने ऑलराउंडर शानदार प्रदर्शन (डिफेंस ओर रेडिंग) की बदौलत रोमांचक मुकाबले में दबंग दिल्ली को 26-20 के मुकाबले हरा दिया.
न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में
प्रो कबड्डी में दिखी कांटे की टक्कर, आखिरी मिनट में एक अंक से जीता यू मुम्बा
बेंगलुरु बुल्स ने टायटन को हराकर शुरू किया विजयी अभियान
पटना ने तेलगु को हराकर जीत से किया प्रो कबड्डी का आगाज
प्रो कबड्डी - जयपुर पिंक पेंथर्स की पहले ही मैच में हार, दबंग दिल्ली ने दी पटकनी