नई दिल्ली- प्रो कबड्डी 2017 के लीग मुकाबले फ़िलहाल कोलकाता में चल रहे है. आज रात 8 :00 बजे नेताजी सुभासचंद्र बोस इनडोर स्टेडियम में ग्रुप ए की दो टीमें गुजरात फ़ॉर्चूनजॉइन्ट्स और जयपुर पिंक पेंथर्स. इस मुकाबले में गुजरात काफी मजबूत टीम मानी जा रही है. लेकिन जयपुर को कम नहीं आंका जाना चाहिए. जयपुर में मंजीत चिल्लर ने अभी तक सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
गुजरात फ़ॉर्चूनजॉइन्ट्स इस लीग की चार नई टीमों में से एक है. जो ग्रुप ए में शामिल है. गुजरात टीम में लेफ्ट और राइट कार्नर पर ईरान नेशनल टीम के दोनों खिलाडी खेलते है. जो किसी भी खिलाडी को धूल चटाने में सक्षम है. गुजरात के नवोदित रेडर सचिन ने अभी तक अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. कल खेले गए एक मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने गुजरात फ़ॉर्चूनजॉइन्ट्स को रोमांचक तरीके से हरा दिया था. इस हार को भूलकर गुजरात आज अपनी लय में आना चाहेगा.
इस सीजन में जयपुर ने कोई ज्यादा कमाल नहीं दिखाया है. लेकिन वो किसी भी टीम को हरा सकती है ऐसे खिलाड़ी टीम में मौजूद है. जयपुर में रेडिंग का जिम्मा एक बार फिर जसवीर पर रहेगा, डिफेन्स में मंजीत चिल्लर और सोमवीर तैयार रहेंगे विरोधी टीम के रेडर को आउट करने में.
मनिका बत्रा ने दिया टेबल टेनिस को लेकर बड़ा बयान
शार्दुल ठाकुर ने किया 10 नंबर जर्सी पहन कर वनडे डेब्यू , हरभजन ने दी ये प्रतिक्रिया
नेमार द्वारा कुटीनियो को बार्सिलोना आने से रोकने पर भड़के मेसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में जगह बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों के नाम
न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में