सोनीपत- प्रो कबड्डी लीग में आज ग्रुप (ए) की दो टीमें हरियाणा स्टीलर्स और पुणेरी पल्टन सोनीपत के मोतीलाल नेहरू स्कूल स्पोर्ट्स इंडोर स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. हरियाणा स्टीलर्स ने कल शानदार खेलते हुए दबंग दिल्ली को हराया था. जो उनकी घरेलु मैदान पर दूसरी जीत थी. आज इनका मुकाबला पुणे से होना है जो एक मजबूत टीम है.
पुणेरी पल्टन ने अपना पिछला मुकाबला बेंगलुरु बुल्स से हारा था. अपनी पिछली हार से उभर कर पुणेरी पल्टन अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगा. पल्टन की कप्तानी दीपक निवास हुड्डा के पास है, जो एक शानदार ऑल राउंडर है. पुणे में धर्मराज चीरलाथन डिफेन्स की जिम्मेदारी संभालेंगे. संदीप नरवाल भी अच्छे ऑल राउंडर है, वे कभी भी टीम को लीड दिला सकते है.
दोनों टीम इनमे से चुनी जाएगी-
पुणेरी पलटन :
रेडर – अक्षय जाधव, मोरे जीबी, राजेश मोंडल, रोहित कुमार चौधरी, सुरेश कुमार, उमेश मात्रे
डिफेंडर – धर्मराज चेरालथन, गिरीश मारुती अर्नेक, मोहम्मद, जाइउर रहमान
ऑलराउंडर – रवि कुमार, संदीप नरवाल, ताकामुत्शु कोनो, दीपक निवास हुडा
हरियाणा स्टीलर :
रेडर – खोम्सन थोंग्खाम, दीपक कुमार, सुरजीत सिंह, प्रशांत के राय, दीपक दहिया, वजीर सिंह, विकास खंदोला, आशीष छोकर
डिफेंडर – मोहित छिल्लर, नीरज कुमार, विकास, सुरेंदर नाडा, महेंद्र सिंह ढाका, जीवा गोपाल, राकेश एस कुमार
ऑलराउंडर – डेविड मोसंबयी, मयूर शिवतारकर, दीपक राठी, प्रमोद नरवाल
हरियाणा स्टीलर्स की अपने घर में दूसरी जीत, दबंग दिल्ली को दी पटकनी
भारत की तरफ से वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले 5 दिग्गज गेंदबाज
44 वर्षीय इनकम टैक्स ऑफिसर ने जीती "लद्दाख मैराथन "
न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में