प्रो कबड्डी लीग 2018 की नीलामी में बड़े बड़े विदेशी खिलाड़ियों के बीच हरियाणा स्टीलर्स टीम ने 1.51 करोड़ रुपए में मोनू गोयत को अपनी टीम में शामिल किया है. इसी के साथ मोनू प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए है. मोनू प्रदेश हरियाणा का प्रतिनिधित्व भी करेंगे.
एक किसान परिवार में जन्मे मोनू रूप से भैणी कुंगड़ गांव के है और फ़िलहाल हांसी की जगदीश कॉलोनी में रहते है. पिता रामभक्त गोयत किसान है. मोनू गोयत इससे पहले भी प्रो कबड्डी लीग में वर्ष 2016 में बंगाल वारियर्स के लिए खेले थे जहा उन्हें 18 लाख रुपए दिए गए थे. 2017 में पटना पायरेट ने उन्हें 44 लाख रुपए में अपने दल में शामिल किया था. 2018 कबड्डी लीग के मैच अक्टूबर से आरंभ होने है.
अपने चाचा विजेंद्र सिंह से प्रेरणा लेकर मोनू गोयत ने कबड्डी खेलने का मन बनाया और चाचा की देख रेख में अपना अभ्यास शुरू किया. मोनू गोयत का कहना है कि उसकी सफलता में उसके चाचा का बहुत अधिक योगदान है.
कबड्डी की नीलामी में करोड़पति बने 6 खिलाड़ी
प्रो कबड्डी सीजन 6 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 30-31 मई को
हुड्डा दबंग दिल्ली क्लब के कोच नियुक्त