नई दिल्लीः प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के एक मुकाबले में दबंग दिल्ली ने यू मुंबा को हरा दिया। इस जीत के साथ ही दिल्ली ने हैट्रिक लगा ली। टीम के स्टार नवीन ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम की जीत में अहम रोल निभाई। त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में हुए इस मुकाबले में दबंग दिल्ली ने यू-मुम्बा को 40-24 से करारी मात दी। अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली की यह लगातार तीसरी जीत है।
दिल्ली अपने 10 मैचों में आठ जीत के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है. लीग के इतिहास में यू-मुंबा के खिलाफ दबंग दिल्ली की अब तक की यह तीसरी जीत है। पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला और दबंग दिल्ली की टीम हाफ टाइम तक में 14-11 से आगे थी. मुंबई ने मैच में अच्छी शुरुआत करते हुए 4-0 की बढ़त हासिल की लेकिन दिल्ली की टीम ने 11वें मिनट में मुंबई को ऑलआउट करके लीड हासिल की. पहले हाफ में नवीन कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।
दूसरे हाफ की शुरुआत में दिल्ली ने मुंबई को दूसरी बार ऑलआउट किया और लीड बढ़ा ली. दिल्ली के डिफेंडर रविंदर बहल ने हाई 5 पूरा किया. मुंबई ने इसके बाद सुपर टैकल से वापसी का प्रयास किया मगर वह असफल रहे । 38वें मिनट में मुंबई तीसरी बार ऑलआउट हुई। दिल्ली के लिए उसके स्टार रेडर सुपर-10 के सुल्तान कहे जाने वाले नवीन ने 11 प्वाइंट्स बटोरे. नवीन का यह लगातार आठवां सुपर-10 है और इसके साथ ही उन्होंने पटना पाइरेट्स के प्रदीप नरवाल के लगातार आठ सुपर-10 लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
PKL 2019 : दबंग दिल्ली और तेलुगु टाइटंस ने दर्ज की जीत
PKL 2019 : गुजरात फार्चूनजाएंट्स और यू मुंबा ने दो अलग मुकाबलों दर्ज की जीत