प्रो कबड्डी लीग 2017: पुणेरी पल्टन ने हरियाणा स्टीलर्स को उनके ही घर में 38-22 से हराया

प्रो कबड्डी लीग 2017: पुणेरी पल्टन ने हरियाणा स्टीलर्स को उनके ही घर में  38-22 से हराया
Share:

प्रो कबड्डी लीग के इंटर जोन मुकाबले फ़िलहाल सोनीपत के मोतीलाल नेहरू स्कूल स्पोर्ट्स इंडोर स्टेडियम में खेले जारहे है. कल रात को दो मुकाबले खेले गए जिसमे एक मुकाबला ग्रुप ए की दो टीमों के बीच हुआ. अपने घरेलु मैदान पर खेल रही हरियाणा स्टीलर्स, पुणेरी पल्टन के हाथो मात खा गई. यह मैच पुणेरी पल्टन ने 16 अंको से जीत लिया.

टॉस जीत कर पुणेरी पल्टन ने कोर्ट चुना. मैच की शुरुआत धीमी हुई हरियाणा ने दूसरे मिनिट में एक अंक लिया जो मैच के दसवे मिनिट तक एक ही रहा. दसवे मिनिट में पुणेरी पल्टन ने हरियाणा स्टीलर्स को ऑल आउट दे दिया, जिससे हरियाणा का स्कोर एक और पुणेरी पल्टन का स्कोर 11 हो गया. पुणेरी पल्टन ने शानदार प्रदर्शन किया और हरियाणा को मैच में चलने नहीं दिया. पहले हाफ तक पुणे ने 18-6 से लीड बना रखी थी.

दूसरे हाफ की शुरुआत में ही हरियाणा के सुरेंदर नाडा ने सुपर टेकल किया और अपनी टीम को दो अंक दिलाए, हरियाणा ने जीत के प्रयास जारी रखे लेकिन पुणे ने उनको आगे नहीं जाने दिया और हरियाणा को दूसरा ऑल आउट दे दिया और स्कोर को 19 -31 कर दिया. यहाँ से हरियाणा ने तीन अंक लिए जबकि पुणेरी पल्टन ने सात अंक लेकर जीत दर्ज की.

'अफगानी फिरकी' चलेगी अब ऑस्ट्रेलिया बिग बैश में भी

क्या बाप बनने जा रहे है युवराज सिंह!

WWE की दुनिया के 5 सबसे ताकतवर चेहरे

भारत में खेलेगा 16 साल का सबसे महंगा फुटबॉलर

 

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -