नई दिल्ली- प्रो कबड्डी लीग में कल दो मुकाबले खेले गए पहला मुकाबला नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में खेला गया इस मुकाबले में पुणेरी पल्टन और तेलुगु टाइटंस आमने सामने थी. तेलुगु ने शानदार खेल दिखाया लेकिन वो जीत नहीं सके उनको पुणेरी पल्टन ने 42-37 से हरा दिया. पहले कुछ मिनटों तक तो पुणे ने तेलुगु को एक भी अंक नहीं लेने दिया और 18 अंक से आगे निकल गए .लेकिन पहले हाफ के अंतिम क्षणों में तेलुगु ने धमाकेदार खेल दिखाया.
तेलुगु टाइटंस अभी तक एक भी अंक नहीं ले पाया था बल्कि वह एक बार ऑल आउट हो चुकी थी उसके कप्तान रेडर राहुल चौधरी भी अपनी टीम का 9वें मिनट तक खाता नहीं खोल सके नौवें मिनट में ही राहुल की रेड को असफल करते हुए पुणे ने उसे दूसरी बार ऑल आउट किया. हालांकि यहां टाइटंस के खाते में एक अंक आया. तब जाके उसका खाता खुला.
पुणे की टीम 30वें मिनट में 39-20 से आगे थी. यहां से मैच ने रोमांचक मोड़ ले लिया. टाइंटस ने अपना जलवा दिखाया. ईरान के मोहसेन ने सफल रेड मारते हुए टाइटंस के खाते में तीन अंक डाले और फिर राहुल ने 33वें मिनट में तीन अंक लेकर स्कोर 27-39 कर दिया. 38वें मिनट में राहुल रेड मारने आए. राहुल के पास पुणे को ऑल आउट करने का मौका था, लेकिन वह खुद सुपर टैकल का शिकार हो गए. पुणे को दो अंक मिले और किसी तरह उसने मुकाबला जीत लिया.
रोहित ने फ्लाइट में वाइफ रीतिका को इस अंदाज में जगाया
प्रो कबड्डी लीग के इंटर जोन मुकाबले में आज तेलुगु टाइटंस भिड़ेंगी पुणेरी पल्टन से
प्रो कबड्डी लीग: आज बंगाल वॉरिययर्स के सामने होंगी दबंग दिल्ली
SLvIND: श्रीलंका दौरे की आखिरी सीरीज के आखिरी मैच में कप्तान विराट कोहली के रिकॉर्ड
न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में