नई दिल्ली : कबड्डी खेल प्रेमियों के लिए प्रो कबड्डी लीग का आगाज शुक्रवार को हैदराबाद से हुआ. तेलगु टाइटन के होम ग्राउंड गाछीबावली स्टेडियम दर्शको से लबालब भरा हुआ था. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर जो कि तमिल थलइवस के सहमालिक है, की टीम को 32 -27 के अंतर से तेलगु टाइटन ने पहले ही मुकाबले में रोंद दिया.
जहा तमिल थालयबा ने KPL का आगाज किया जिसे हार का मुंह देखना पड़ा.दोनो ही टीम के बिच कांटे का जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. शुरुआत में ही तेलुगु ने जोरदार प्रदर्शन किया और आगे निकल गई. शुरुआत दोनों टीमों 3 -3 अंको के साथ बराबर चल रही थी इसके बाद फिर तेलुगु 8 -7 से आगे हो गई.हाफ टाइम तक तेलगु ने थलाइवा पर बढ़त ली और स्कोर का अंतर 18 -11 कर दिया जिसे आगे भी बढ़त जारी रखी.
छह अंको से आगे चल रही टाइटन ने दूसरे हाफ में भी थलाइवा पर बढ़त कायम राखी और अंतर 12 -20 हो गया. अंत में अजय ठाकुर के जोरदार प्रदर्शन से मैच में रोमांच आ गया लेकिन वो भी टीम को हार से नई बचा पाए. और तेलुगु टायटन ने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया.
'प्रो कबड्डी लीग' में अक्षय का 'राष्ट्रगान'
ऐसे होंगे कबड्डी के प्लेऑफ मैच
आईपीएल की तरफ प्रो कबड्डी लीग में भी होगा प्लेऑफ