चेन्नई : देश में चल रही प्रो वॉलीबाल लीग के अपने अंतिम लीग मुकाबले में यू मुम्बा का सामना सोमवार को अहमदाबाद डिफेंडर्स से होगा। नेहरू इंडोर स्टेडियम में होने वाला यह मुकाबला यू मुम्बा के लिए करो या मरो जैसा होगा। यू मुम्बा ने शनिवार को चेन्नई स्पार्टंस को हराते हुए लय हासिल की थी। अच्छी खबर यह है कि टीम के साथ-साथ उसके कप्तान और स्टार ब्लॉकर दिपेश सिन्हा भी फार्म में लौट आए हैं। इसके अलावा बाकी खिलाड़ी भी बराबर योगदान दे रहे हैं।
सी के खन्ना की अपील, शहीदों के परिवार को पांच करोड़ से BCCI
सिर्फ जीत होगी लक्ष्य
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अहमदाबाद के साथ होने वाले मुकाबले से पहले कहा गया है की, ''बीते मैच के परिणाम ने हमें काफी सारा आत्मबल दिया है लेकिन चेन्नई और अहमदाबाद के बीच होने वाला मैच भी अहम होगा लेकिन हम किसी और टीम के हाथो अपनी किस्मत को नहीं सौंपना चाहते। जब हम अहमदाबाद का सामना करेंगे तो हमारा लक्ष्य जीत होगा और हम अपने सामथ्र्य के अनुसार खेलने की कोशिश करेंगे।
मेलबर्न रेनेगेड्स ने मेलबर्न स्टार्स को 13 रन से हराकर अपने नाम की बिश बैश लीग
जरुरी है मुकाबले जितने
जानकारी के लिए बता दें दूसरी ओर, अहमदाबाद की टीम 17 फरवरी को चेन्नई से भिड़ेगी और फिर 18 को उसका सामना यू मुम्बा से होगा। टीम के सदस्य का कहना है कि उनकी टीम के लिए दोनो मुकाबले जीतना जरूरी है। उन्होंने कहा, ''हमने देखा है कि अहम मुकाम पर अनुभव कितना काम आता है और हमारे पास भारत तथा विदेश के अनुभवी खिलाड़ी हैं।
स्पेनिश लीग : एटलेटिको मेड्रिड ने रायो वालेकानो को 1-0 से दी करारी शिकस्त
स्ट्रांजा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट में इन खिलाड़ियों ने की अपनी जगह पक्की
प्रो वॉलीबॉल लीग : रोमांचक मुकाबले में यू मुम्बा ने चेन्नई स्परटस को 3-2 हराया