नई दिल्ली : प्रो कुश्ती लीग अब अंतिम दौर में है इसी के साथ हरियाणा हैमर्स ने दिल्ली सुल्तान्स को 6-3 से हराकर बुधवार को यहां प्रो कुश्ती लीग के फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना फिर से पंजाब रॉयल्स से होगा.
IND vs NZ LIVE : बोल्ट और ग्रैंडहोम ने तोड़ी भारतीय बल्लेबाजी की कमर
ऐसा रहा दोनों के बीच मुकाबला
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय पहलवान रजनीश ने 65 किग्रा में उक्रेन के आंद्रे क्वीत्कोवास्की को 9-3 से हराकर पिछले बार के फाइनलिस्ट को 5-2 से अजेय बढ़त दिलाई. इसके बाद भी दो मुकाबले बचे हुए थे लेकिन वे औपचारिक रह गए थे. रजनीश के दिल्ली की उम्मीदों पर पानी फेरने से पहले रवि कुमार, किरन, अनास्तासिया निचिता और एलेक्जेंडर खोत्सिनिवस्की ने हरियाणा के लिए छह में से चार मुकाबले जीते. इस मुकाबले की अंतिम कुश्ती अली शाबनोवा ने जीत कर हरियाणा के पक्ष में स्कोर 6-3 किया.
जानकारी के लिए बता दें हरियाणा चौथी बार फाइनल में पहुंचा लेकिन वो अपने पिछले तीन प्रयासों में खिताब जीतने में नाकाम रहा है. वहीं, पंजाब गुरुवार को खिताबी हैट्रिक लगाने उतरेगा.ही इससे पहले शाम पहले मैच में रवि कुमार ने दिल्ली के पंकज को 7-1 से हराकर हरियाणा हैमर्स को शुरुआती बढ़त दिलाई.
'हिटमैन' के इस अनोखे दोहरे शतक के साथ चौका जड़ेगा हिंदुस्तान, 52 साल में पहली बार होगा ऐसा
Ind A vs Eng Lions : स्टेडियम में मधुमक्खियों ने बोला हमला, जान बचाकर भागे दिग्गज बल्लेबाज द्रविड़