गुरुग्राम: 14 जनवरी से शुरू होने वाले प्रो कुश्ती लीग (पीडब्ल्यूएल) के चौथे संस्करण के लिए शुक्रवार को पहलवानों की टीम निर्धारित हो गई है. इस बार पहलवानों की टीम निर्धारित करने के लिए बोली नहीं लगाई गई, बल्कि ड्रॉ निकाल कर टीम तय की गई है. पिछले संस्करणों में आईपीएल की तरह पहलवानों की बोली लगाकर टीम पहलवानों को खरीदती थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ.
IND vs AUS : दोहरे शतक से चूके पुजारा, लेकिन पंत ने शानदार शतक से किया अंत, स्कोर 600 के पार
इस बार पहलवानों की राशि उनके अंतरराष्ट्रीय पदक के हिसाब से पहले ही निर्धारित की गई थी और टीमों के टोकन निकाल कर टीमों को पहलवान लेने का अवसर दिया गया कि वे किस वजन केटेगरी में किन-किन पहलवानों को खरीद सकते हैं और उसके लिए उन्हें कितनी राशि देनी होगी. इसी हिसाब से टीम मालिकों ने पहलवानों को ख़रीदा और टीमें निर्धारित हुई.
सीके नायडू ट्रॉफी : तोमर की बल्लेबाजी की बदौलत यूपी ने हासिल की बढ़त
विश्व की नंबर एक रैंकिंग के भारतीय स्टार पहलवान बजरंग पूनिया की राशि 30 लाख रुपये निर्धारित हुई थी और उन्हें एनसीआर पंजाब रॉयल्स ने ख़रीदा. वहीं विनेश फोगाट को 25 लाख रुपये में मुंबई में गए. साक्षी मलिक को 20 लाख रुपये में दिल्ली सुल्तांस ने ख़रीदा. पूजा ढांडा को 20 लाख रुपये में एमपी योद्धा ने अपनी टीम में शामिल किया. राहुल अवारे को 12 लाख रुपये में दिल्ली सुल्तांस ने ख़रीदा. रितू फोगाट की 12 लाख राशि निर्धारित की गई थी, जिन्हें एमपी योद्धा ने ख़रीदा है. आपको बता दें कि इस लीग में देश-विदेश के 54 पहलवान छह टीमें हिस्सा ले रही हैं.
स्पोर्ट्स अपडेट:-
राष्ट्रीय खेलों के दौरान हल्द्वानी में ही फुटबॉल मैच के आयोजन की तैयारी
ब्रिस्बेन इंटरनेशनल : जेरेमी चार्डी ने क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज जारी