स्मार्टफोन आजकल बहुत कॉमन हो गया और इसकी लत भी हर दूसरे व्यक्ति में देखा जा सकता है. यदि महिलाए स्मार्टफोन के लत के कारण अधिक व्यस्त रहती है और आप बच्चो को संभालने के दौरान भी स्मार्टफोन में मसरूफ रहती है तो यह आपके बच्चे में व्यवहार संबंधी समस्याए पैदा कर सकता है.
एक नए रिसर्च में बात सामने आई है कि बच्चों के साथ समय बिताने के दौरान तकनीकी-संबंधित बहुत कम या सामान्य रुकावट भी संवेदनशीलता, जल्दी गुस्सा आने और रोने जैसे बच्चों के व्यवहार संबंधी समस्याओं से बड़े तौर पर जुडी हुई थी. हमारी यह रिसर्च डिजिटल टेक्नोलॉजी के अधिक उपयोग और माता-पिता और उनके बच्चों के बीच संबंधो की संभावित समस्या के बीच की कड़ी को दर्शाते है.
जब अभिभावक टेक्नोलॉजी पर ज्यादा ध्यान देते है तो उनके बच्चों के प्रति उनकी व्यवहार में बदलाव आ जाता है. डिवाइस के उपयोग से उनके बच्चों के साथ उनका सटीक संवाद प्रभावित होता है. इस रिसर्च के लिए लगभग 170 अभिभावकों में माता और पिता का अलग अलग अध्ययन किया था.
ये भी पढ़े
इस फंडे का इस्तेमाल कर, कर सकते है लड़कियों को इम्प्रेस
पुरुषो के ये राज, जो नहीं मालूम होंगे किसी महिला को
डेट पर जा रहे है तो ये बातें रखे ध्यान