प्रयागराज: इलाहाबाद के विश्वविद्यालय (इविवि) के डीन आर्ट्स प्रो. पीके साहू को 24 घंटे के लिए इविवि का कार्यवाहक कुलपति बनाए जा चुके है. बीते मंगलवार यानी 14 जनवरी 2020 की रात उन्होंने अब तक यह जिम्मेदारी संभाल रहे प्रो. केएस मिश्र से कार्यभार ग्रहण किया. वहीं शिक्षाशास्त्र विभाग के प्रो. साहू 15 जनवरी यानी बुधवार को रिटायर हो जाएंगे. ऐसे में लेकि बुधवार दोपहर बार वह इविवि के किसी वरिष्ठ प्रोफेसर को कुलपति और डीन आर्ट्स का चार्ज सौंप देंगे. वहीं इस बात पर गौर फ़रमाया जंहा चार्ज संभालने के बाद उन्होंने कहा कि समय भले ही कम हो, लेकिन इसके बावजूद कुछ बदलाव करके दिखाएंगे.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बात का पता चला है कि वरिष्ठता सूची के आधार पर कार्यवाह कुलपति के चयन के लिए इविवि प्रशासन की ओर से वरिष्ठ शिक्षकों की एक सूची केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के पास भेजी गई है. मंत्रालय की ओर से मंगलवार को देर शाम तक इंतजार किए जाने के बाद जब कोई दिशा-निर्देश नहीं मिला तो रात आठ बजे के बाद कार्यवाहक कुलपति का चार्ज प्रो. पीके साहू को सौंप दिया गया.
वहीं इस दौरान रजिस्ट्रार प्रो. एनके शुक्ला और इविवि प्रशासन के कई अफसर एवं शिक्षक मौजूद रहे. और कार्यवाहक कुलपति का पदभार संभालने के बाद प्रो. पीके साहू ने बुधवार को सुबह 10.30 बजे सभी डीन और सुबह 11.30 बजे विभागाध्यक्षों की बैठक बुलाई है. लेकिन अवकाश के बावजूद कुलपति और रजिस्ट्रार कार्यालय खुलेगा. वहीं प्रो. साहू ने बताया कि बुधवार को कुछ ठोस एकेडमिक निर्णय लेंगे. समय भले ही कम हो लेकिन बदलाव देखने को मिलेगा. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि डीन और विभागाध्यक्षों के साथ बैठक करने के बाद ऑटा के पदाधिकारियों से भी मिलेंगे.
शहडोल जिला अस्पताल में पांच नवजात की मौत, शिवराज चौहान ने सरकार पर उठाए सवाल
कमिश्नर के आने से पहले जलाई जा रही थीं SSP ऑफिस की फाइलें, उच्च स्तरीय जांच के आदेश जारी
एक ही दिन दो सगे भाइयों का क़त्ल, एक को मारी गोली तो दूसरे को घोंपा चाक़ू