नई दिल्लीः कुछ दिनों पहले केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बॉलीवुड से अपील की थी कि वह भारतीय रेल के विशाल नेटवर्क को अपनेे फिल्मों के प्रमोशन के लिए उपयोग करें। इससे दोनो को फायदा होगा। रेलवे में प्रमोशन करने वाली पहली फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल-4 बनी। इसको देखते हुए बॉलीवुड के अनेक फिल्म निर्माताओं ने अपनी आगामी फिल्मों की पब्लिसिटी के लिए इस ट्रेन की बुकिंग के आवेदन देने शुरू कर दिए है। इनमें सलमान खान की 'दबंग-3' तथा दीपिका पादुकोण की 'छपाक' जैसी आगामी फिल्में शामिल हैं।
फिल्म की मार्केटिंग के बढ़ते खर्च से परेशान फिल्म वालों ने ट्रेन का दामन थामा है। उन्हें रेलवे की नई प्रमोशन 'ऑॅन ह्वील्स' ट्रेन इतनी भाई है उन्होंने अपनी आगामी फिल्मों के प्रचार के लिए टीवी के बजाय इस ट्रेन को तरजीह देना शुरू कर दिया है। यात्री ट्रेनों को घाटे से उबारने के लिए रेलवे नित नए प्रयोग कर रही रेलवे है। सेमी हाईस्पीड 'वंदे भारत' के बाद निजी क्षेत्र के सहयोग से लखनऊ और दिल्ली के बीच चलाई गई कारपोरेट ट्रेन 'तेजस' इसका उदाहरण है। इन ट्रेनों ने यात्री ट्रेनों के घाटे को मुनाफे में बदलना शुरू कर दिया है।
इस कामयाबी से उत्साहित रेलवे ने सांस्कृतिक, कलात्मक व खेलकूद गतिविधियों के प्रचार-प्रसार की इच्छुक पार्टियों के लिए 'प्रमोशन ऑन ह्वील्स' नाम से ट्रेनों की नई सीरीज शुरू करने का निर्णय लिया है। और ट्रेन को बॉलीवुड निर्माताओं की ओर से अत्यंत उत्साहवर्द्धक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, पहली 'प्रमोशन ऑन ह्वील' ट्रेन से रेलवे को 53 लाख रुपये की कमाई के साथ 20 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है। इस रकम में हॉलेज शुल्क के 38 लाख रुपये तथा विनायल फिल्म की रैपिंग का 18 लाख रुपये का खर्च शामिल हैं। मात्र आठ डिब्बों की जरूरत होने से इस ट्रेन पर 22-24 कोच वाली सामान्य मेल-एक्सप्रेस ट्रेन के मुकाबले रेलवे को काफी ईधन व रखरखाव पर अपेक्षाकृत कम रकम खर्च करनी पड़ी।
सीएम योगी के पुलिस को सख्त निर्देश, कहा- सिपाही के हाथ में डंडे की जगह मोबाइल दिखे तो....
प्रबंधक और मेडिकल ऑफिसर के पदों पर जॉब ओपनिंग, ये है लास्ट डेट
BSF ने पड़ोसी मुल्क के खिलाफ दर्ज करवाई FIR, गोलीबारी में शहीद हुआ था भारतीय जवान