आज है शनि का दिन, भूलकर भी ना करें बिना समय देखे प्रपोज वरना मिलेगी केवल ना

आज है शनि का दिन, भूलकर भी ना करें बिना समय देखे प्रपोज वरना मिलेगी केवल ना
Share:

आप सभी को बता दें कि आज यानी 8 फरवरी को प्रपोज डे है. ऐसे में इस महीने को प्‍यार का महीना भी कहते हैं क्‍योंकि 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक शुरू होता है जो प्यार करने वालों के लिए ख़ास होता है. ऐसे में इस वीक में 8 फरवरी के दिन प्रेमी-प्रेमिकाओं के लिए प्रपोज डे आता है और इस खास दिन पर अगर आप किसी से प्‍यार करते हैं तो उसे प्रपोज करना न भूलें. आप सभी को पहले तो यह बता दें कि 8 शनि का अंक है और फरवरी 2 का लीडरशिप करता है. वहीं इन्हे कुल करें तो 11 अंक का प्रतिनिधित्व हुआ और निष्कर्ष है कि अंक 2 ही इस तिथि का प्रधान अंक है. अब इस प्रकार अंक 8, 11 तथा 2 का प्रभाव ही अंक ज्योतिष के अनुसार प्रपोज़ डे का प्रभावी अंक हुआ और 8 शनि तथा 2 चंद्रमा का अंक है. ऐसे में संयुक्त अंक 11 बहुत ही शुभ अंक है और 2 का अंक भी प्रेम की अभिव्यक्ति का प्रतीक है. कहते हैं अंक ज्योतिष से प्रेम में प्रपोज का शुभ समय प्रातः 8 बजे, 11 बजे तथा दोपहर 2 बजे का है और इस दिन अभिजीत मुहूर्त 12:19 pm से 01:03 बजे तक है. इसी के साथ अगर इस बीच आप दिल की बात जुबां पर लाते हैं तो सफलता मिल सकती है. आइए बताते हैं आज प्रपोज करने के शुभ मुहूर्त.

शुभ मुहूर्त -
दिन में 02 बजकर 32 मिनट से 03 बजकर 17 मिनट तक विजय मुहूर्त में।
दिन में 3 बजे जे रात्रि 7 बजे तक रवि योग में।
06:15 सायंकाल से 07:32 सायंकाल तक

अगर आप आज किसी से अपने दिल कि बात कहना चाहते है तो आज के दिन भगवान कृष्ण की उपासना करें और कृष्ण मंदिर में बांसुरी अर्पित करें. इसी के साथ पीत वस्त्र भगवान को चढ़ाएं और तुलसी का पत्ता भगवान कृष्ण को समर्पित करें . इसी के साथ आज सुगंधित इत्र का प्रयोग करें और अपने पास लाल तथा पीले पुष्प रखें. कहते हैं अपराजिता का पुष्प साथ रखने से मन की बातों को कहने में विजय मिल जाती है.

प्रपोज़ डे पर भेजे अलार्म और टीशर्ट प्रपोजल, देखकर ख़ुशी से उछल पड़ेगा पार्टनर

प्रपोज डे पर ऐसी प्यारभरी शायरियों से जीते अपने पार्टनर का दिल

प्रपोज डे पर इन गिफ्ट्स को देकर कहे अपने दिल की बात, मिलेगा प्यार ही प्यार

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -